Bihar News : थानेदार के सरकारी कमरे में युवती। उस युवती के हाथ में सरकारी हथियार और सिर पर सरकारी टोपी। आखिर बिहार पुलिस के इस थानेदार की कहानी क्या है?
Bihar Police : थानेदार के कमरे में युवती, हाथ में पिस्टल और सरकारी टोपी
पुलिस की खाकी वर्दी, सरकारी हथियार और सरकारी टोपी की अपनी गरिमा है। लेकिन बिहार पुलिस के एक थानेदार ने पुलिस की साख को तार-तार कर दिया। सरकारी कमरे में थानेदार खुद युवती को पिस्टल दे रहे हैं। युवती ने हाथ में पिस्टल पकड़ रखी है सिर पर सरकारी टोपी भी मौजूद है। तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है कि थानेदार उसकी तस्वीर भी ले रहे हैं। वैशाली से सामने आए इस मामले ने पुलिस महकमे को हैरान कर दिया है।
Vaishali News : महुआ थाना प्रभारी के कमरे की यह तस्वीर
वैशाली जिले के महुआ थाना के अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद की फोटो वायरल है। फोटो में वह सरकारी क्वार्टर में एक युवती के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिख रहे हैं। थानेदार सुभाष प्रसाद युवती के हाथ में अपना सरकारी हथियार थमाते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीर थानाध्यक्ष के कमरे की है। फोटो कब ली गई और युवती कौन है, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। लेकिन फोटो वायरल होने के बाद थानेदार कठघरे में हैं। सोशल मीडिया पर पुलिस की फजीहत हो रही है।
Hajipur News : ठंड के मौसम की तस्वीर, तीन महीने पहले खिंचवाई?
वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगी है। एसपी ने कहा है कि मामले की जांच कराकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवती थानाध्यक्ष की टोपी पहनी हुई हैं। थानाध्यक्ष युवती के हाथ में सरकारी पिस्टल पकड़ाए हुए हैं। दूसरी हाथ से वह मोबाइल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष लाल-पीले रंग का जैकेट पहने हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दो-तीन महीने पहले ठंड के मौसम की है। तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं