Bihar News में Bihar Accident News की ऐसी खबर जिसने हर किसी को विचलित कर दिया है। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।
Vaishali में Road Accident
यह भीषण हादसा वैशाली में हुआ है। यहां एक ट्रक ने यात्रियों को लेकर जा रहे ऑटो में भीषण टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार तीन अन्य लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई है। मरने वाले सभी लोग ‘बुढ़िया मईया’ मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हाजीपुर-अरेराज स्टेट हाइवे 74 पर हुआ।
मृतकों की हुई पहचान, भीड़ का हंगामा
हादसे के बाद मौके पर भीड़ ने हंगामा किया है। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मृतकों की पहचान ललिता देवी, संगीता देवी, सविता देवी, रेखा देवी और कौशल्या देवी के रूप में हुई है। वैशाली थानेदार प्रवीण कुमार ने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है।