Bihar News : बिहार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच तेज टक्कर हुई है। इस घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।
Road Accident Bihar : समस्तीपुर में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत
समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रोसड़ा थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक पर देर रात एक स्कॉर्पियो और बाइक की आमने- सामने टक्कर में बाइक सवार तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद रोसड़ा पुलिस ने तीनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवकों के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक बेगूसराय जिले के फ़फौत गांव के रहने वाले हैं। सभी युवक बीती रात गढ़पुरा जा रहे थे। इसी दौरान रोसरा के डाक बंगला चौक स्थित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से आमने-सामने टक्कर में घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
Samastipur News : मृतकों की हुई शिनाख्त, हादसे के बाद मातम
मृतक तीनों युवक की पहचान अनुज कुमार, सुजीत कुमार और पतलू के रूप में हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलते मृतक के परिजन रोसड़ा पहुंचे। जिसके बाद रोसड़ा पुलिस तीनों युवक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Begusarai News : मुजफ्फरपुर की है स्कॉर्पियो, पेड़ से टकराई
बाइक और जिस स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हुई थी, वह स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क से सेट पेड़ में टकरा गया। सफेद रंग की यह स्कॉर्पियो मुजफ्फरपुर की बताई जा रही है। आशंका है कि देर रात स्कॉर्पियो और बाइक की रफ्तार तेज रही होगी। अंधेरा होने के कारण स्कार्पियो चालक की नजर बाइक पर नहीं गई। इसी कारण दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतना तेज था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।