Bihar News : बिहार में फिर एनकाउंटर की खबर है। कुख्यात को दबोचने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक अपराधी को गोली लगी है।
Bihar Police : पटना में एनकाउंटर, कुख्यात सोनू को लगी गोली
पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की है। इसके जवाब में पुलिस टीम ने भी क्रॉस फायरिंग की है। इस मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी को गोली लगी है। एनकाउंटर की यह घटना पटना के मनेर थाना इलाके में हुई है। पटना के सीनियर एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर दानापुर ASP भानु प्रताप सिंह ने इस ऑपरेशन को लीड किया है।
Encounter Bihar News : मनेर इलाके में पुलिस का ऑपरेशन
मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा इलाके में लगभग रात के 3 बजे पटना पुलिस, एसटीएफ और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को गोली लगी है। मुठभेड़ की सूचना के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस भी मौके पर पहुंच गए। घायल अपराधी सोनू कुमार को पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बीच अन्य अपराधी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।
Patna News : दोनों ओर से 5 राउंड फायरिंग, घायल सोनू पीएमसीएच में भर्ती
पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा गांव में टॉप 10 कुख्यात अपराधी सोनू कुमार के छिपे होने की सूचना मिली थी। इनपुट के कन्फर्म होते ही एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में पटना एसटीएफ टीम भी शामिल थी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सोनू कुमार के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। दोनों ओर से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई है।