Bihar News में चर्चा पूर्णिया लोकसभा सीट की। इंडिया गठबंधन ने यहां से बीमा भारती को उतारा है। जबकि कांग्रेस नेता पप्पू यादव भी नामांकन कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वो किसके साथ है।
पूर्णिया लोकसभा सीट पर घमासान इंडिया गठबंधन के भीतर ही मच गया है। इंडिया गठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बीमा भारती पूर्णिया से चुनाव लड़ रहीं हैं। जबकि हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पप्पू यादव ने भी गुरुवार को अपना नामांकन कर दिया है। अब ऐसे में सवाल यह है की पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस, इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती का साथ देगी या फिर कांग्रेस नेता पप्पू यादव को समर्थन देगी? कांग्रेस ने इस पूरे मामले में अपना स्टैंड साफ कर दिया है।
कांग्रेस का फरमान बेकार, पप्पू यादव ने किया नामांकन
कांग्रेस नेता पप्पू यादव को कांग्रेस की ओर से बुधवार को भी चेतावनी दी गई थी। कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा था की पूर्णिया से बीमा भारती इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार हैं। अगर पार्टी के किसी भी नेता ने बीमा भारती के खिलाफ नामांकन किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस चेतावनी के बाद भी पप्पू यादव पीछे नहीं हटे। अपने पुराने ऐलान के तहत पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। सैकड़ो समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे पप्पू यादव ने जीत का दावा भी किया। मतलब साफ है कि पप्पू यादव कांग्रेस की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और अब लड़ाई इंडिया गठबंधन के भीतर छिड़ गई है।
पप्पू यादव कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं, बीमा भारती को दें समर्थन
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने एक बयान जारी कर पप्पू यादव को फिर से झटका दिया है। राजेश राठौड़ ने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं हैं। कांग्रेस के कोटे में जो 9 सीटें आई हैं, उसमें पूर्णिया सीट नहीं है। बीमा भारती ही इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बीमा भारती को जीत दिलाने के लिए आगे आएंगे। राजेश राठौर के इस बयान से इतना तो साफ हो चुका है कि कांग्रेस ने पप्पू यादव से किनारा कर लिया है। लेकिन सवाल यह है की आखिर कांग्रेस पप्पू यादव के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं ले पा रही है।