Bihar News में खबर उस अपराधी की गिरफ्तारी से जुड़ी हुई जिसने दो जिलों की पुलिस को बेचैन कर रखा था। बेगूसराय और समस्तीपुर पुलिस के लिए चुनौती बने दुर्दांत अपराधी को बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार की टीम ने उठा लिया है।
बेगूसराय पुलिस एक्शन में है। बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए उन अपराधियों को ढूंढ-ढूंढ कर उठाया जा रहा है जो संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। इसी कड़ी में बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार की टीम ने टॉप टेन में शामिल इनामी अपराधी कुख्यात शशि ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्या, लूट, डकैती…3 लाख का इनाम, पुलिस ने उठा लिया
बेगूसराय जिला के 3 लाख का इनामी दुर्दांत अपराधकर्मी शशि ठाकुर पकड़ा गया है। हथियार के बल पर बेगूसराय एवं अन्य जिलों में कई हत्या, लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शशि की तलाश लंबे समय से थी। बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर सदर एडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में नगर थाना, रतनपुर ओ०पी०, मटिहानी थाना, चीता बल एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए नगर थानाक्षेत्र के हेमरा चौक के समीप से शशि ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। शशि ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस लगातार उसके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
मटिहानी का रहने वाला है कुख्यात शशि, बेगूसराय व समस्तीपुर में था वांटेड
शशि ठाकुर बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना अन्तर्गत हाजीपुर टोला गांव का रहने वाला है। इसके द्वारा हत्या, लूट, डकैती, अवैध आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया है। मई 2021 में इसके गैंग के द्वारा बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र में कन्हैया ज्वेलर्स दुकान में घुस कर दुकानदार को बंधक बना कर 19 लाख रूपये का ज्वेलरी एवं कैश लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी के खिलाफ बेगूसराय एवं समस्तीपुर में लूट, डकैती समेत 9 मामलें दर्ज है। कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर के द्वारा आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या, लूट एवं डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए बेगूसराय एसपी की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 3 लाख के इनाम की घोषणा की गई थी। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि छापेमारी में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
गिरफ्तार शशि ठाकुर का आपराधिक इतिहास :-
- नगर थाना कांड सं० 327/21. दिनांक 22.05.21 धारा-395/397/120बी0/412 भा०द०वि०।
- मटिहानी थाना कांड सं0 160/21 दिनांक 231221 धारा-414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)ए/28/35 आर्म्स एक्ट।
- नगर (रतनपुर) थाना कांड सं0 750/21, दिनांक 05.1221 धारा-395/397 भा०द०वि० ।
- मुफसिल थाना कांड सं0 638/21 दिनांक 23.12.21 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- तेघड़ा थाना कांड सं0 72/14 दिनांक 13.03.14 धारा-414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- तेघड़ा थाना कांड सं0 73/14 दिनांक 13.03.14 चारा- 399/402 भा०द०वि०।
- समस्तीपुर रोसडा) थाना कांड सं0 321/17, दिनांक 29.12.17 धारा-395 भा०द०वि० ।
- समस्तीपुर (रोसड़ा) थाना कांड सं0 11/18 दिनांक 17.01.18 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- समस्तीपुर (रोसड़ा) थाना कांड सं0 197/20. दिनांक 07.07.20 धारा-395 भा०द० वि०।