Bihar News में एक ऐसे बाप-बेटे की कहानी जिसने एक ही लड़की से पहले दोस्ती की। फिर दोनों उसका रेप करते रहे।
सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, बाप-बेटे ने किया रेप
सोशल मीडिया के जरिए पहले बेटे ने एक लड़की से दोस्ती की। फिर उसे होटल में बुलाया। वहां उसका रेप किया। इस दौरान अश्लील वीडियो बनाया। फिर लड़के के बाप ने भी उसी लड़की से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की। लड़की को बहाने से होटल में बुलाया। फिर बाप और बेटे मिलकर अश्लील वीडियो का डर दिखाकर लड़की का रेप करते रहे। यह चौंकाने वाला मामला मुंगेर से सामने आया है। लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Munger Police कर रही दोनों की तलाश
मुंगेर के वासुदेवपुर थाना अंतर्गत नंदकुमार हाईस्कूल के समीप रहने वाले पिता और पुत्र ने एक युवती से यौन शोषण किया है। पीड़ित युवती ने पिता और पुत्र दोनों ही के खिलाफ आदर्श थाना जमालपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में नृपेन्द्र सिंह और बेटे निलेन्द्र सिंह को आरोपी बनाया गया है। जमालपुर थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Instagram पर फेंका जाल, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
युवती का आरोप है कि निलेन्द्र ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो आरोपी लड़का निलेन्द्र ने युवती को प्रेमजाल में फंसाते हुए शादी का झांसा देकर जमालपुर के एक होटल में बुलाया और युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान निलेन्द्र ने युवती की अश्लील वीडियो भी बनाकर रख लिया। इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनता ही रहा। इधर बेटे की करतूत का मामला जब पिता नृपेन्द्र सिंह के पास पहुंचा तो नृपेन्द्र ने भी उस युवती से इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की। फिर यह कहकर मिलने जमालपुर बुलाया की वह दोनों की शादी करवा देगा। जिसके बाद युवती जमालपुर के एक होटल में पहुंची। यहां पहले से मौजूद पिता और पुत्र ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की बात कह युवती को ब्लैकमेल किया और पिता ने भी युवती से बलात्कार किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती के बयान पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।