Lok Sabha Election 2024 : चिराग की टेंशन हुई कम, सारण में बूथ कैप्चरिंग का आरोप, छपरा में पुलिस पर हमला, रोड़ेबाजी

रिपब्लिकन न्यूज, सेंट्रल डेस्क

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Lok Sabha Election 2024 से जुड़ी हुई। मतदान के मामले में पिछड़ने से बढ़ी चिराग की टेंशन कम हुई हुई है। सारण में बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगे हैं तो छपरा में पुलिस पर हमला किया गया है।

सारण के छपरा में पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी

Bihar Lok Sabha Election Voting : दोपहर 1 बजे तक 34.62 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी है। पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक सीतामढ़ी में 35.01 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम हाजीपुर में 33.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर में 37.80 प्रतिशत, मधुबनी में 33.57 प्रतिशत और सारण में 33.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। अबतक औसतन 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

Chirag Paswan की बढ़ गई थी टेंशन, Hajipur में 11 बजे तक ये था आंकड़ा

सुबह 11 बजे तक हुए मतदान ने चिराग पासवान की टेंशन बढ़ा दी थी। क्योंकि हाजीपुर का मतदान प्रतिशत सुबह 11 बजे सिर्फ 17.36 था। 11 बजे तक पांच सीटों पर कुल 21.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। हाजीपुर में कम मतदान ने एनडीए की चिंता बढ़ा दी थी। हालांकि दोपहर 1 बजे के आंकड़ों से एनडीए को राहत मिली है। हाजीपुर में चिराग पासवान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

Watch Video

Saran : राजीव प्रताप रूडी ने लगाए आरोप

सारण में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही है। यहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी राजद की उम्मीदवार हैं। जबकि एनडीए की ओर बीजेपी उम्मीदवार दो बार सांसद रहे राजीव प्रताप रूडी है। अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Chapra : पुलिस टीम पर हमला, दो को किया डिटेन

मतदान के दौरान छपरा में उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया है। छपरा के रिविलगंज प्रखंड के सेंगर टोला में पांच मतदान केंद्रों (संख्या 82, 83, 84, 85 और 86) पर हिंसक घटना की खबर है। कुछ उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम पर ईंट और पत्थर से हमला किया गया है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। पत्थरबाजी से पुलिसकर्मी का सिर फट गया है। पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on