Bihar News : सावन में बड़ा हादसा; सावन सोमवार पर जल उठाने जा रहे नौ लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने दिया मुआवजा

रिपब्लिकन न्यूज़, वैशाली

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : बिहार में सावन 2024 के दौरान पहली बार एक साथ नौ मौतों की बड़ी घटना सामने आयी है। वैशाली जिले के पहलेजा घाट जाने के रास्ते में इंडस्ट्रियल एरिया हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव में यह हादसा हुआ।

बिहार के हाजीपुर में हादसे के बाद अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले हो गईं आठ मौतें। फोटो- RepublicanNews.in

Sawan 2024 : डीजे गाड़ी तार की चपेट में, हाजीपुर में करंट से मौत

सावन में बिहार का यह सबसे बड़ा हादसा है। एक साथ नौ लोगों की मौत हो गई। सावन सोमवार पर भगवान भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए जल लेने डीजे बजाते हुए जा रही टोली पर बिजली करंट का कहर टूटा और यह मौतें सामने आयीं। डीजे की गाड़ी 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आई और सावन के गीतों पर झूम रही टोली में चीखपुकार मच गई। आठ लोगों में से कई की तो चीख भी नहीं निकल सकी। तुरंत शरीर सूख या जल गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख मुआवजे की घोषणा की।

बिहार का यह हादसा कई परिवारों को रुला रहा, जानें कैसे हुआ यह सब

सावन में भोलेनाथ की महिमा पर डीजे की धुन के साथ झूमती हुई टोली पर हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया से गुजरते समय सुल्तानपुर में यह कहर टूटा। 11 हजार वोल्ट का बिजली वाला तार डीजे के ऊपरी हिस्से में छू गया। इसके बाद कुछ समझने के पहले गाड़ी पर सवार और उससे सटे लोग छटपटाते दिखे। चीखपुकार मच गई। जो लोहे के संपर्क में ज्यादा था, वह वहीं तत्काल जल गया। कुछ का शरीर सूख गया। मौके पर ही आठ लोगों की जान जा चुकी थी। नौवें ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया।

Bihar Police : एसडीपीओ ने कहा- डीजे गाड़ी की ऊंचाई के कारण हादसा हुआ

मरने वालों की पहचान इस तरह हुई है- 1. रवि कुमार, पिता धर्मेंद्र पासवान 2. राजा कुमार, पिता स्व. लाला दास 3. नवीन कुमार, पिता स्व. फुदेना पासवान 4. अमरेश कुमार, पिता सनोज भगत 5. अशोक कुमार, पिता मंटू पासवान 6. कालू कुमार, पिता परमेश्वर पासवान 7. आशी कुमार, पिता मिंटू पासवान 8. चंदन कुमार, पिता चंदेश्वर पासवान 9. अमोद कुमार, पिता देवी लाल। इनमें से एक परिवार के भी कई मृतक हैं। हाजीपुर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि डीजे गाड़ी की ऊंचाई के कारण यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

Nitish Kumar : सीएम ने तय कर दिया जिम्मेदार, उसी के खाते से अनुग्रह राशि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास डीजे ट्रॉली पर सवार 9 कांवरियों की करंट लगने से मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान भुगतान कर दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on