Bihar News में खबर उस महिला आरक्षी की मौत से जुड़ी हुई जिसके हाथों से अभी मेंहदी का रंग भी नहीं उतरा था। करीब 20 दिन पहले शादी हुई और आज उसकी मौत हो गई।
14 जुलाई को शादी, 5 अगस्त को मौत
2019 में जब सपना की बहाली बिहार पुलिस में हुआ हुई, तब परिवार वाले बेहद खुश थे। 14 जुलाई को झारखंड के धनबाद में धूमधाम से उसकी शादी हुई। पति सीआरपीएफ में पदस्थापित है। शादी के बाद घर के लोग बेहद खुश थे। इस बीच सपना ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए धनबाद से निकल पड़ी। उसे बिहार के बक्सर जाना था। लेकिन उसकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हाथों की मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था कि सपना की मौत हो गई। दानापुर रेल मंडल के नेउरा हाल्ट के समीप सपना की लाश मिली है। उसकी मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। सपना के पास से मिले बिहार पुलिस के आईडी कार्ड से उसकी पहचान की गई है।
फुलवारी शरीफ में किराए के मकान में रहती थी सपना
दरअसल, सोमवार को दानापुर रेल मंडल के नेउरा हाल्ट के समीप एक 27 वर्ष की महिला की लाश मिली। उसकी पहचान बक्सर जीआरपी में पदस्थापित सपना कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की ट्रेन से गिरने के कारण सपना की मौत हो गई है। 14 जुलाई को झारखंड के धनबाद में उसकी शादी हुई थी। सपना के पति सीआरपीएफ में पोस्टेड हैं। शादी के बाद वह वापस ड्यूटी ज्वाइन करने बक्सर जा रही थी। इसी बीच ट्रेन से गिरकर नेउरा हाल्ट के समीप उसकी मौत हो गई। दानापुर जीआरपी के प्रभारी ने बताया कि सपना की मौत किस ट्रेन के चपेट में आने से हुई है, इसकी पड़ताल की जा रही है। वह फिलहाल फुलवारी शरीफ स्थित एक मकान में किराए पर रहती थी। सपना के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।