Bihar Chief Secretary : कौन होगा अगला मुख्य सचिव? KK Pathak का नाम क्यों उछला, प्रत्यय अमृत का पलड़ा कैसे भारी

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar Chief Secretary की रेस में Bihar के तेज तर्रार अफसरों के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं। ब्रजेश मेहरोत्रा रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में संभावित मुख्य सचिव की लिस्ट बनाई जा रही है।

मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे कौन? (फोटो : RepublicanNews.in)

ब्रजेश मेहरोत्रा हो रहे हैं रिटायर्ड, मंथन तेज

बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की इसी महीने विदाई होनी है। अगस्त में मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा रिटायर होने जा रहे हैं। ऐसे में सियासी महकमे से लेकर ब्यूरोक्रेटिक लॉबी तक में अगले मुख्य सचिव के नाम पर मंथन तेज हो गई है। मुख्य सचिव की रेस में बिहार के कई तेज तर्रार आईएएस अफसर का नाम दौड़ने लगा है।

Watch Video

2025 में चुनाव, सरकार की टेंशन

2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। इस बीच 31 अगस्त को ब्रजेश मेहरोत्रा मुख्य सचिव के पद से रिटायर कर रहे हैं। लिहाजा सरकार के लिए मुख्य सचिव के पद पर किसी ऐसे अफसर को लाना जरूरी है जो 2025 तक बिहार में सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से पूरा कर सके। ताकि उन योजनाओं के जरिए सरकार चुनाव में उतर सके। ऐसे में मुख्य सचिव के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गई है।

Watch Video

सबसे मजबूत प्रत्यय अमृत, अमृतलाल मीणा सबसे सीनियर

अगले मुख्य सचिव के रूप में कई नाम की चर्चा है। इस रेस में 1989 से लेकर 1991 बैच के अधिकारी शामिल हैं। वरीयता के हिसाब से नामों पर मंथन चल रहा है। वरीयता के हिसाब से देखा जाए तो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कोयला मंत्रालय के सचिव अमृतलाल मीणा का नाम सबसे आगे है। वह 1989 बैच के अधिकारी हैं। हालांकि परेशानी यह है कि वह अगले साल अगस्त में ही रिटायर कर जाएंगे। इसके बाद 1990 बैच के चैतन्य प्रसाद का नाम आ रहा है। वह फिलहाल विकास आयुक्त हैं। लेकिन चैतन्य प्रसाद भी अगले वर्ष जुलाई में ही रिटायर कर जाएंगे। ऐसे में सरकार को चुनाव से पहले फिर नए मुख्य सचिव का चुनाव करना पड़ेगा। चैतन्य प्रसाद के बाद 1990 बैच के ही चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक का नाम है। लेकिन केके पाठक और सरकार के बीच अक्सर जारी रहने वाले घमासान के कारण केके पाठक के नाम पर सहमति बन पाना मुश्किल है। केके पाठक के बाद 1991 बैच के दो अधिकारी का नाम लिस्ट में शामिल है। इनमें पहला नाम स्वास्थ्य, पथ निर्माण एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत का है। प्रत्यय अमृत के साथ सरकार का तालमेल काफी अच्छा है। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी भी कहे जाते हैं। खास बात यह भी है कि प्रत्यय अमृत का रिटायरमेंट जुलाई 2027 में होना है। इस सूची में जो अंतिम नाम है वह 1991 बैच के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ का है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on