Bihar News में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि टेबल पर शराब मौजूद है।
मंत्री Ashok Chaudhary की Photo Viral
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का विवादों से नाता नहीं टूट रहा है। हाल ही में उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट पर मचे सियासी बवाल के बाद अब उनकी एक तस्वीर पर सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। दावा है कि यह तस्वीर दुबई की है। तस्वीर में मंत्री अशोक चौधरी प्लेट में कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि तीन महिलाएं और एक अन्य पुरुष बगल में ही कुर्सी और सोफे पर बैठे हैं। दावा किया जा रहा है कि मंत्री के आगे रखे गए टेबल पर शराब मौजूद है। यह वाइन और शैंपेन की बोतल है। ग्लास में भी वाइन होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि ‘रिपब्लिकन न्यूज़’ तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
दुबई से वायरल हुई तस्वीर, होटल से लीक हुई फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी की यह तस्वीर दुबई की है। एक इवेंट कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होने दुबई गए मंत्री अशोक चौधरी की तस्वीर दुबई से ही वायरल हुई है। तस्वीर में कुल पांच लोग बैठे दिख रहे हैं। यह किसी होटल का कमरा लग रहा है। मंत्री अशोक चौधरी प्लेट में कुछ खा रहे हैं। जबकि टेबल पर वाइन और शैंपेन की बोतल रखी हुई है। ग्लास में भी वाइन होने का दावा किया जा रहा है। मंत्री अशोक चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी यह बताया था कि वह 28 सितंबर को दुबई में इंडो-अरब लीडर्स समिट एवं अवार्ड समारोह में भाग लेने जा रहे हैं।
सरकार की नियत पर उठाए जा रहे सवाल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर को बिहार में शराबबंदी से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के पक्ष में मुहिम चला रहे हैं। ऐसे में मंत्री अशोक चौधरी की तस्वीर को वायरल कर सवाल सरकार की नियत पर उठाए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में अब तक मंत्री अशोक चौधरी का पक्ष सामने नहीं आया है। मंत्री अशोक चौधरी से इस तस्वीर की सत्यता के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।