Viral Video : अक्षरा सिंह का भोजपुरी वीडियो वायरल; गरबा-डांडिया वाली ‘चांद की चकोरी’ की धूम

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Viral Video में इस समय उस भोजपुरी वीडियो की चर्चा खूब है, जिसमें अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया अवतार दिखा है। नवरात्रि से पहले गरबा-डांडिया पर अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं और जबरदस्त डांस मूव्स ने लोगों को आकर्षित किया है।

Akshara Singh : चांद की चकाेरी… आते ही वीडियो वायरल

नवरात्रि से पहले भोजपुरी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गरबा-डांडिया स्पेशल गाना ‘चांद की चकोरी’ वायरल हो गया है। रिलीज होते ही इंटरनेट पर अक्षरा के फैंस ने इसे हाथोंहाथ लिया है। वीडियो की धूम ऐसी है कि गाने ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोर लिए हैं। नवरात्रि के त्योहार को ध्यान में रखते हुए रिलीज यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

Bihar News : बिहार में अक्षरा सिंह का खूब है जलवा, यूपी भी पीछे नहीं

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का बिहार में जबरदस्त जलवा है। उत्तर प्रदेश में भी उनके प्रशंसकों की खासी तादाद है। ऐसे में अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं और जबरदस्त डांस मूव्स ने लोगों को आकर्षित किया है। पारंपरिक ड्रेस में गरबा इस गाने को खास बनाती है। अक्षरा की आवाज और उनका अंदाज दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। त्योहारों के बीच डांडिया और गरबा के लिए भोजपुरी का यह हिट सॉन्ग बन गया है। ‘चांद की चकोरी’ में अक्षरा सिंह की अपनी आवाज है। गीतकार हिमानी कपूर और संगीतकार प्राजक्ता शुक्रे हैं। डीओपी वेंकट महेश, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। निर्देशक अलीशा सिंह और कैमरामैन सूरज सिंह हैं।

अक्षरा सिंह ने इस रिस्पांस को देखकर क्या कहा, यह भी जानिए

अक्षरा सिंह ने इस गाने के रिस्पांस को देखने के बाद कहा- “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया। नवरात्रि के मौके पर लोगों को उत्सव के रंग में रंगने के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है! नवरात्रि के खास मौके पर मैं खुद चाहती थी कि लोग इस गाने के जरिए उत्सव का आनंद लें और खुद को गरबा और डांडिया के रंग में रंगकर असल आनंद उठाएं। मुझे खुशी है कि ‘चाँद की चकोरी’ ने लोगों के दिलों में जगह बनाई। यह प्यार और समर्थन मेरे लिए बेहद खास है।”

अक्षरा सिंह का गाया और अभिनीत है- चांद की चकोरी, जो अब इंटरनेट पर नवरात्रि में धूम मचा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on