Bihar News : मामी बनी पति, भांजी बन गई पत्नी, मामी-भांजी में चल रहा था इश्क, हैरान करने वाली शादी की कहानी जान लीजिए

रिपब्लिकन न्यूज, गोपालगंज

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में मामी और भांजी की शादी चर्चा में है। बिहार में मामी अब पति के किरदार में है। जबकि भांजी बन गई है मामी की पत्नी।

मामी ने भांजी से कर ली शादी (फोटो : RepublicanNews.in)

मामी बन गई पति, भांजी के साथ इश्क

मामी अब पति बन गई है। भांजी ने मामी का दामन थाम लिया है। भांजी अब मामी की पत्नी बन गई है। मामी और भांजी के बीच लंबे समय से इश्क चल रहा था। दोनों के बीच इश्क ने परवान चढ़ा और अब दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली है। मामी और भांजी की यह शादी खूब चर्चा में है। लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। हैरत की बात यह है कि मामी और भांजी के इस प्रेम संबंध का विरोध भी परिजनों ने नहीं किया है।

Gopalganj में अनोखी शादी को लेकर चर्चा

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड का बेलवा गांव एक अनोखी शादी के लिए चर्चा में है। यहां मामी और भांजी ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली है। शादी की खबर मिलते ही इस अनोखी शादी को देखने और कवर करने के लिए यूट्यूबरों और आम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामी और भांजी ने सबसे पहले एक दूसरे को माला पहनाया। फिर सात फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं। शादी कुचायकोट थाना के सासामुसा रेलवे स्टेशन के समीप दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई है।

Watch Video

मामी और भांजी ने क्या कहा…

बेलवा गांव की शोभा कुमारी ने अपनी ही भांजी सुमन कुमारी के साथ सोमवार को शादी कर ली है। मामी शोभा कुमारी का कहना है कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले दो सालों से इश्क चल रहा था। इसके बाद उन लोगों ने आज एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया। भांजी सुमन ने भी कहा कि उसकी मामी कभी उसका साथ नहीं छोड़ेंगी। दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी भर रहेंगी और उन्हें इस बंधन से अब कोई भी अलग नहीं कर सकता।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on