Bihar Teacher News में खबर Begusarai में एक शिक्षिका की मौत से जुड़ी हुई। मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है।
Begusarai में शिक्षिका की मौत पर हंगामा
शिक्षिका अपने पति के साथ सोमवार की देर शाम मंदिर गई थी। पूजा करने के बाद बाइक से पति-पत्नी वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है। यह घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में हुई है। बखरी के मोहनपुर गांव निवासी शिक्षिका सरिता कुमारी सोमवार की देर शाम गढ़पुरा स्थित बाबा हरीगिरी धाम में पूजा कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
भाजपा जिलाध्यक्ष की भाभी थी मृतिका, 3 घंटे तक सड़क जाम
बखरी के रामपुर चौक के समीप सोमवार की देर शाम मोहनपुर निवासी अनिल वर्मा की पत्नी सरिता कुमारी के हादसे में मौत हो गई। यह हादसा वक्त हुआ जब शिक्षिका सरिता कुमारी अपने पति के साथ पूजा कर वापस घर लौट रही थी। मृतिका बखरी प्रखंड के बागवान पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय की शिक्षिका थी। हादसे की सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे। इस दौरान बखरी-बेगूसराय मार्ग पर करीब 3 घंटे तक आवागमन ठप रहा। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मृतिका सरिता कुमारी बेगूसराय के भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा की भाभी थी।