Bihar News में खबर Hotel की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अनैतिक धंधे से जुड़ी हुई। पुलिस की छापेमारी में कई लड़के और लड़कियों को अश्लील हरकत करते पकड़ा गया है।
Hotel में Sex का धंधा
होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि होटल व्यवसाय की आड़ में बाहर से महिलाओं और लड़कियों को लाकर देह व्यापार और वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा है। इससे लाखों रुपए की कमाई की जा रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने जब होटल में छापेमारी शुरू की तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। तीन होटल में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है। मौके से डेढ़ दर्जन लड़के और करीब डेढ़ दर्जन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। यह छापेमारी वैशाली के हाजीपुर में हुई है।
Hajipur के इन 3 Hotel से 32 गिरफ्तार
वैशाली एसपी हर किशोर राय को सूचना मिली थी कि हाजीपुर के नगर थाना इलाके में स्थित होटलों में देह व्यापार का काला धंधा चल रहा है। एसपी ने स्पेशल टीम को होटल के इस अनैतिक धंधे पर चोट करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में महिला थाना, नगर थाना और क्यूआरटी की टीम ने हाजीपुर स्टेशन रोड स्थित होटलों में छापेमारी शुरू की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अरुण आवासीय होटल, आवासीय होटल शुक्ला एवं पारस रेजिडेंशियल से 17 पुरुष, 8 महिलाएं और 7 लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
कई अन्य होटलों में भी चल रहा धंधा
पुलिस के अनुसार इन होटलों के मालिक, मैनेजर एवं अन्य कर्मी होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज की है। फरार होटल मालिक एवं कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड स्थित कई अन्य होटल में भी अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस की छापेमारी की सूचना के कारण कई होटलों से महिलाओं और लड़कियों को बाहर निकाल दिया गया। हालांकि वैशाली एसपी ने इन होटल पर पुलिस को नजर रखने की सख्त हिदायत दी है।