Bihar News में Begusarai सुर्खियों में है। वजह है लगातार हो रही हत्याएं। क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है। ऐसे में डीआईजी आशीष भारती ने लापरवाही पर सख्त एक्शन की हिदायत दे दी है।
Bihar Police : पटना से पूर्णिया तक एनकाउंटर, बेगूसराय में लगातार हत्या
बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार के एक्शन से अंडरवर्ल्ड हिल गया है। आईपीएस विनय कुमार के डीजीपी बनने के 25 दिन के अंदर पूर्णिया से लेकर पटना तक 3 बड़े एनकाउंटर हुए हैं। पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में 4 अपराधियों को मार गिराया गया है। लेकिन बेगूसराय में अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल हैं। 24 घंटे में हत्या की दो बड़ी वारदात से बेगूसराय थर्रा उठा है। ऐसे में अब सबकी निगाहें बेगूसराय और खगड़िया रेंज के नए डीआईजी आशीष भारती पर टिकी है। सवाल ये कि क्राइम कंट्रोल लिए लाइन ऑफ एक्शन क्या होगा?
कोर्ट के मुंशी की गोली मार कर हत्या, बेगूसराय में फिर बड़ी वारदात
DGP विनय कुमार के स्ट्राइक रेट से थर्रा उठा अंडरवर्ल्ड, मुख्यालय में बड़ी बैठक
Begusarai News : मजदूर के बाद मुंशी की हत्या
बेगूसराय में बीते 24 घंटे के अंदर अपराध की दो बड़ी वारदातें हुईं हैं। बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को नावकोठी थाना इलाके में चिमनी पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में झारखंड के गुमला निवासी मजदूर लक्ष्मण उरांव की हत्या कर दी गई। पुलिस अभी इस वारदात की तफ्तीश ही कर रही थी कि गुरुवार को एक बार फिर हत्या की बड़ी वारदात सामने आई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघू गांव निवासी सिविल कोर्ट के मुंशी शिवेश समदर्शी की हत्या से लोग सहम गए। शिवेश की लाश लोहिया नगर थाना इलाके से बरामद की गई है। आशंका है की गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। हत्या की वारदात के बाद जिले के एसपी मनीष खुद मौके पर पहुंचे। हालांकि फिलहाल वारदात के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है।
नक्सलियों को सरेंडर करवाने वाले बेगूसराय DIG आशीष भारती, पत्नी स्वपना गौतम मेश्राम भी हैं मिथिला की DIG
IPS Ashish Bharti : डीआईजी की दो टूक, लापरवाही पर नपेंगे
बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच रेंज डीआईजी आईपीएस आशीष भारती लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मीटिंग के दौरान लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, डीआईजी ने सभी SDPO और SHO को क्राइम कंट्रोल के लिए सचेत रहने की हिदायत दी है। लापरवाही पर गाज गिरनी भी तय है। ऐसे में अब देखना होगा कि बेगूसराय में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस का लाइन ऑफ एक्शन क्या होगा।