Bihar News : भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर में सोते समय वारदात, पुलिस के रडार पर कौन है?

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News : अपराधियों ने घर में सो रही लड़की पर एसिड अटैक किया है। एसिड से लड़की का चेहरा झुलस गया है। वारदात के बाद पुलिस कई एंगल पर तफ्तीश कर रही है।

पिता संजय सिंह के अनुसार इसी कमरे में पल्लवी पर खिड़की से फेंका गया एसिड (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Crime : घर में सो रही लड़की पर एसिड अटैक

लड़की घर में में सो रही थी। रात के 2 बजे अचानक वह चीखने लगी। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और वह दौड़ कर उसके कमरे में पहुंचे। लड़की ने बताया कि उसके चेहरे पर जलन हो रही है। परिजनों को लगा कि शायद छिपकली या चूहे ने उसे काट लिया है, लेकिन जब लड़की की मां ने उसके कपड़े पर एसिड के निशान देखे तो परिजनों के होंश उड़ गए। बेगूसराय में अपराधियों ने एक लड़की पर एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र में हुई है।

Begusarai News : बखरी में युवती पर एसिड अटैक, मोटिव क्या है?

बखरी के वार्ड नंबर 23 में युवती पर एसिड अटैक की वारदात से हड़कंप मच गया है। भाजपा नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पल्लवी राठौर पर हुए इस एसिड अटैक के बाद परिजन डरे हुए हैं। पिता संजय कुमार सिंह का कहना है कि घटना देर रात करीब 2 बजे हुई है। पल्लवी अपने कमरे में सो रही थी। तभी खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एसिड से हमला किया गया। हालांकि उन्होंने किसी भी अदावत से इनकार किया है। ऐसे में पुलिस अपराधियों के मोटिव को खंगालने में लग गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस के रडार पर एक शख्स आ चुका है। पुलिस जल्द ही उसे उठाने की तैयारी में है।

Begusarai Police : सीसीटीवी, सीडीआर और मुखबिरों से हमलावर तक पहुंचेगी पुलिस

घटना की सूचना के बाद बेगूसराय के एसपी मनीष ने बखरी डीएसपी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार और बखरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, लड़की के चेहरे का दाहिना हिस्सा और बायां हाथ एसिड से जख्मी हुआ है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस सबसे पहले एसिड अटैक के पीछे अपराधियों की मंशा को तलाश कर रही है। मंशा के साफ होते ही यह भी साफ हो जाएगा कि लड़की पर एसिड अटैक किसने किया है। अपराधियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल CDR और मुखबिरों का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस ने अपने सोर्स को एक्टिव कर दिया है। DSP कुंदन कुमार ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on