Bihar News : मृत्युलोक से आएंगी शिक्षिका, बताएंगी स्कूल नहीं आने की वजह, वरना 24 घंटे में सख्त कार्रवाई करेंगे DEO

रिपब्लिकन न्यूज, मोतिहारी

by Jyoti
0 comments

Bihar News : शिक्षा विभाग ने एक स्पष्टीकरण मृत्युलोक भेजा है। एक मृत शिक्षिका को 24 घंटे में जवाब देना होगा।

फोटो : AI

Bihar Teacher News : मृत व रिटायर्ड शिक्षकों से डीईओ ने किया जवाब तलब

बिहार के शिक्षा विभाग ने एक स्पष्टीकरण मृत्युलोक भेजा है। मृत्युलोक में शिक्षिका को स्पष्टीकरण भेज कर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं देने पर मृत शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृत शिक्षिका को स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। शिक्षा विभाग का यह कारनामा एक बार फिर सुर्खियों में है। यह मामला पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक मृत शिक्षिका और एक रिटायर्ड शिक्षक की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण की मांग की है।

Bihar School News : एक वर्ष पूर्व हो चुकी है शिक्षिका की मौत

यह मामला मोतिहारी के अरेराज प्रखंड के UMS गोबिंदगंज गर्ल्स स्कूल का है। मोतिहारी डीईओ के स्पष्टीकरण में शिक्षिका उर्मिला कुमारी से जवाब तलब किया गया है। जबकि उस शिक्षिका की मौत लगभग एक वर्ष पूर्व ही हो गयी है। वहीं, एक साल पहले रिटायर शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। मोतिहारी डीईओ सजीव कुमार सिंह ने ई शिक्षा कोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 969 अनुपस्थिति शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है।

Motihari News : जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र पर उठे सवाल

DEO के पत्र में बताया गया है 3 अप्रैल को ई शिक्षा कोष ऐप पर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई है। जांच में 969 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वहीं, 265 शिक्षकों ने बिना पूर्व अनुमति के मार्क ऑन डियूटी दर्ज किया है। जबकि 5764 शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज किया गया, लेकिन मार्क आउट नहीं किया गया है। उक्त सभी शिक्षकों से 24 घंटा में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध सख्त करवाई की बात कही गयी है। स्पष्टीकरण के सीरियल नम्बर 52 पर अंकित शिक्षिका UMS गोबिंदगंज गर्ल्स अरेराज उर्मिला कुमारी की लगभग एक वर्ष पहले ही मृत्यु हो गयी है। DEO के स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद शिक्षा विभाग में इसे अजूबे स्पष्टीकरण की खूब चर्चा है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक वर्ष पूर्व मृत शिक्षिका की सूची जिला शिक्षा कार्यालय के पास उपलब्ध क्यों नहीं है। आखिर मृत्युलोक से आकर शिक्षिका स्पष्टीकरण का जवाब कैसे देंगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on