Bihar News : बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अंतिम संस्कार में जा रहे चार लोगों की मौत हुई है। हादसे में एक बच्चे की भी जान चली गई है।
Road Accident : सड़क हादसे में 4 की मौत
बिहार में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार कार एक ट्रक में का घुसी है। हादसे में मारे गए लोग एक महिला के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण या हादसा हुआ है। मरने वालों में तीन लोगों के अलावा एक बच्चा भी शामिल है। यह हादसा बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित न 922 पर हुआ है।
Bihar Road Accident : रोहतास से बक्सर मुक्तिधाम जा रही कार हादसे का शिकार
रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के कुछ लोग एक कार पर सवार होकर महिला के अंतिम संस्कार के लिए बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में जा घुसी। NH 922 पर हरिकिशनपुर गांव के समीप रविवार की सुबह यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रोहतास के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के निवासी प्रमोद कुमार सिंह, पप्पू सिंह और रितेश सिंह हैं। मरने वालों में शामिल एक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है।
Accident News : सड़क हादसे में चार की मौत, 3 की हालत गंभीर
बक्सर पुलिस के अनुसार, इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। यह घटना पटना-बक्सर NH 922 पर टोल प्लाजा के समीप की है। दाह संस्कार में शामिल होने जा रही गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार दलसागर टोल प्लाजा से आगे पड़री मोड़ के समीप जैसे ही पहुंची, कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में प्रेमचंद कुमार, प्रताप कुमार, रोहित कुमार और सोनू सिंह गंभीर रूप से घायल हैं।