Bihar News : हत्या की इस तस्वीर को देखना या दिखाना संभव नहीं है। क्रूरता की तमाम सीमाओं को लांघने वाले हत्यारे ने बच्चों के सामने उसकी मां को न सिर्फ मौत के घाट उतार दिया, बल्कि मरने के बाद भी वह उसे पीटता ही रहा।
Bihar Crime : हत्या का लाइव वीडियो आया सामने, मौत के बाद भी पीटता रहा हत्यारा पति
कोई इंसान इतना क्रूर कैसे हो सकता है? क्रूरता की सीमाओं को लांघने वाली विचलित करती यह तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर न सिर्फ आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, बल्कि कई दिनों तक यह दिल दहलाने वाला दृश्य आपकी नजरों से ओझल नहीं हो सकेगा। मुजफ्फरपुर में एक सनकी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। इंसान से हैवान बने पति ने पत्नी को डंडे से पीटते+पीटते मार डाला। मौत के बाद भी उसकी लाश पर वह हमला करता रहा। इस दौरान उसके बच्चे वहीं पर बिलखते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
Bihar Crime News : बच्चों के सामने पति ने कर दी पत्नी की हत्या
यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके का है। झींगहा गांव का यह वीडियो किसी ग्रामीण ने छत से बनाया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव के निवासी मोहम्मद कलीमुल्लाह आलम के बड़े भाई की 2015 में मौत हो गई थी। इसके बाद मो कलीमुल्लाह ने अपनी भाभी मेहरुन्निसा से निकाह कर लिया। लेकिन निकाह के बाद दोनों के रिश्तों में ख़टास आने लगी। इस दौरान कलीमुल्लाह आलम अपनी पत्नी के साथ में मारपीट भी करता था। जिसका लगातार ग्रामीण विरोध भी करते थे।
Muzaffarpur News : वाह जाने बचाने के लिए भागती रही, लेकिन…
शुक्रवार की शाम दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद आरोपी पति कलीमुल्लाह ने डंडे से मेहरुन्निसा की पिटाई शुरू कर दी।मेहरुन्निसा बचने के लिए इधर-उधर भागती रही। लेकिन मो. कलीमुल्लाह लगातार उसकी पिटाई करता रहा। भागती हुई वह अपने घर के आंगन में पहुंची और गिर पड़ी। गिरने के बाद कलीमुल्लाह ने डंडे से पीटते-पीटते पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान मासूम बच्चे रोते बिलखते रहे।
Muzaffarpur Bihar : भीड़ ने बचाया नहीं, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे
इस वारदात का एक दूसरा पहलू भी है। वारदात के दौरान ग्रामीण दूर से वीडियो बनाते रहे। पड़ोसी मूकदर्शक बने रहे। लेकिन किसी ने महिला की जान बचाने के लिए कदम आगे नहीं बढ़ाया। इस घटना को अंजाम देने के बाद कलीमुल्लाह मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने द्वारा इस मामले की जानकारी मोतीपुर थाना पुलिस को दी गई। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक महिला की मौत हो गई ह। आरोपी पति अभी फरार है।