Train Status : गरीब रथ ट्रेन से दिल्ली जाते हैं तो जानें बड़ा बदलाव; इंटरसिटी और गया-कामाख्या एक्सप्रेस के यात्री भी ध्यान दें

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना/हाजीपुर

by Rishiraj
1 comment

Train Status : इस समय तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों से जुड़ी खबर सामने आ रही है। सबसे महत्वपूर्ण खबर गरीब रथ ट्रेन से जुड़ी है। एक गरीब रथ एक्सप्रेस, एक इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ गया-कामाख्या एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए यह खबर अति महत्वपूर्ण है।

garib rath train garib rath express intercity running train status shravan special gaya kamakhya express train

Indian Railways : तीन ट्रेनों को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से आई सूचना

अगर आप गरीब रथ ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। इसके अलावा, कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी और गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस से संबंधित जरूरी बदलाव की भी खबर है। जानते हैं देश की राजधानी तक सफर कराने वाली किस गरीब रथ एक्सप्रेस के लिए बदलाव किया गया है और इंटरसिटी और गया-कामाख्या एक्सप्रेस में क्या बदलाव है…

12203/12204 Garib Rath Express : नई दिल्ली तक नहीं जाएगी यह ट्रेन

सहरसा और अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12203/12204 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव नई दिल्ली की बजाए दिल्ली स्टेशन पर किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, दिनांक 17 अगस्त 2025 से 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस आदर्श नगर दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद की जगह आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली की जगह दिल्ली स्टेशन पर 10:50 बजे पहुंचकर 11:05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह 18 अगस्त 2025 से सहरसा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-आदर्श नगर दिल्ली मार्ग की जगह साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते चलाई जाएगी। मतलब, यह गाड़ी नई दिल्ली की जगह दिल्ली स्टेशन पर 13:55 बजे रुकते हुए 14:10 बजे आगे प्रस्थान करेगी।

15619/15620 Gaya-Kamakhya-Gaya Express : श्रावणी मेला के लिए बदलाव

गया और कामाख्या के मध्य चलाई जा रही ट्रेन संख्या 15619/15620 गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस का श्रावणी मेला के अवसर पर सुलतानगंज स्टेशन पर दिनांक 11 जुलाई 2025 से 09 अगस्त 2025 तक 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। इस अवधि के दौरान ट्रेन संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 17:45 बजे सुलतानगंज स्टेशन पर पहुंचेगी और 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 00:11 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी और 00:13 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Katihar Intercity Train Status : पटना-कटिहार इंटरसिटी में जून 2026 तक सुविधा बढ़ी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना और कटिहार के मध्य चलाई जा रही ट्रेन संख्या 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी में तृतीय वातानूकुलित इकॉनोमी श्रेणी (3E) का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया गया था। अब दिनांक 01 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक बढ़ाया जा रहा है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment