Bihar Police : 75 हजार घूस लेता दरोगा रंगे हाथ दबोचा गया; पढ़ें, निगरानी टीम ने कहां-कैसे की यह कार्रवाई?

रिपब्लिकन न्यूज़, मुजफ्फरपुर / पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar Police : बिहार की नीतीश कुमार सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी सिलसिले में निगरानी की टीम ने बिहार पुलिस के एक दरोगा को 75 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है।

Bihar News : मुजफ्फपुर में विजिलेंस ने दरोगा को घूस की रकम के साथ पकड़ा

मुजफ्फरपुर जिले में एक घूसखोर सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जो पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा था। सरैया थाने के अवर निरीक्षक रौशन सिंह को 75 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई में मिली सफलता का हिस्सा है, जिससे पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के प्रयास को मजबूती मिली है।

Bihar Police : सरकारी स्कूल के पास घूस लेते दबोचा गया दरोगा रौशन सिंह

जानकारी के अनुसार, 2019 बैच के सब-इंस्पेक्टर रौशन सिंह ने किसी मामले में जांच के नाम पर घूस की मांग की थी। सूचना मिलने के बाद, विजिलेंस टीम ने ट्रैप तैयार किया और उसकी निगरानी शुरू की। रौशन सिंह ने सरैया थाना कांड संख्या 525/2020 में केस डायरी लिखने के लिए दरोगा ने परीक्षा ड्यूटी के दौरान विद्यालय के पास घूस की राशि लेकर बुलाया था। मड़वन स्थित राज्यकृत गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौना के पास दरोगा रौशन सिंह घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ में आ गए। सूचक अवधेश सिन्हा की शिकायत के बाद इस पूरी कार्रवाई को कड़ी गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया, ताकि कोई भी पहलू लीक न हो जाए और आरोपी को पकड़ने में कोई रुकावट न आए।

Muzaffarpur News : भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश की मुहिम में यह कार्रवाई

घूसखोरी की यह घटना पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक गंभीर संकेत है। यह गिरफ्तारी यह बताती है कि पुलिस के अंदर फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार सरकार में अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस महकमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह विभाग के तहत ही आता है। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में सख्त निगरानी और कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बना रहे और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on