Vande Bharat Express की रफ्तार का हर कोई दीवाना है। ऐसे में Indian Railways अब Vande Bharat में स्लीपर कोच की सुविधा देने जा रही है।
Vande Bharat के स्लीपर कोच को देख लीजिए
भारतीय रेलवे की पसंदीदा ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच की तस्वीरें सामने आईं हैं। भारतीय रेल जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू कर रही है। वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पैसेंजर सेफ्टी के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी। इस वजह से यह ट्रेन लंबी दूरी तय करने वाली सबसे बेहतरीन ट्रेन साबित होगी। स्लीपर कोच को यात्रियों की सुविधाओं के लिहाज से तैयार किया गया है।
सिक्योरिटी कैमरे से होगा लैस, रेल मंत्री ने किया जायजा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलूरु में उत्पादन इकाई का दौरा किया। उन्होंने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के उत्पादन का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना भी उनके साथ मौजूद थे। रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर के उत्पादन में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन भी किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है। इसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस ट्रेन में यूएसबी चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल और सिक्योरिटी कैमरे और मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है। इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं।
जल्द शुरू होगा ट्रायल, फर्स्ट एसी में गर्म पानी के शॉवर
इस ट्रेन के फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है और उसके पश्चात इस ट्रेन को देश के विभिन्न रेल मार्गों पर संचालित किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबे रेल रूट्स पर संचालित किया जाएगा और इस ट्रेन से भारत में लंबी दूरी की रेल यात्रा में क्रांति आने की उम्मीद है।