UPI Down : आपका भी Paytm, PhonePe, Google Pay नहीं चल रहा था? अब खत्म हुई परेशानी, नहीं अटकेगा पैसा

रिपब्लिकन न्यूज़, नई दिल्ली

by Rishiraj
0 comments

UPI Down : भारत यूपीआई के जरिए भुगतान लेन-देन में दुनिया के लिए नज़ीर है। पूरा सिस्टम तकनीक पर आधारित है। यूपीआई के इसी सिस्टम में शनिवार सुबह ऐसी गड़बड़ी आई कि Paytm, PhonePe, Google Pay आदि ने अचानक काम करना बंद कर दिया था।

UPI Not Working : आप ही केवल नहीं थे UPI Issue से परेशान

शनिवार की सुबह Unified Payments Interface, यानी UPI की सेवाएं अचानक ठप हो गईं। जो लोग Paytm, PhonePe, Google Pay का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अचानक मैसेज दिखाने लगा कि अभी भुगतान नहीं हो सकता है। इससे शनिवार सुबह बाजार भी बुरी तरह प्रभावित हो गया। कुछ घंटे के बाद अब यह काम फिर से करने लगा है। किसी भी यूपीआई एप से लेन-देन में अब परेशानी नहीं आ रही है।

India News : यूपीआई ठप होने की समस्या कुछ घंटे रही, अब सब सामान्य

भारत में नकद से ज्यादा इन दिनों यूपीआई से भुगतान का चलन है। यूपीआई के तकनीकी सिस्टम (UPI Server Down) के कारण मोबाइल से लेनदेन का काम अचानक ठप (UPI Not Working) हो जाने से शनिवार को आम उपभोक्ताओं के साथ भारतीय बाजार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। छोटी-बड़ी खरीदारी में यूपीआई का इस्तेमाल पूरे देश में हो रहा है और यूपीआई (UPI Down) की इस खबर (UPI Issue) के कारण लोग परेशान हो गए थे।शनिवार को ही दोपहर बाद इस तकनीकी समस्या में सुधार हो गया। सर्वर ने सुचारु रूप से काम करना शुरू दिया है और अब लेन-देन में परेशानी नहीं आरही है।

UPI Down : पिछले महीने भी आयी थी तकनीकी परेशानी, फिर वहीं संकट

वित्तीय वर्ष 2024-25 के खत्म होने से पांच दिन पहले, 26 मार्च को भी भारत में मोबाइल से लेनदेन की सेवा देने वाली यूपीआई में भारी तकनीकी गड़बड़ी आई थी। सभी तरह के यूपीआई यूजर्स लगभग तीन घंटे तक मोबाइल से पैसों का ट्रांजेक्शन नहीं कर पाए थे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तब तकनीकी सिस्टम में खराबी की जानकारी दी थी। शनिवार सुबह भी इसी तरह की परेशानी आई, हालांकि काफी देर से NPCI की ओर से इसपर प्रतिक्रिया नहीं आई। पूरे देश में मोबाइल यूजर्स को क्यूआर कोड स्कैन करने या मोबाइल नंबर पर भुगतान करने में परेशानी आई। भारत सरकार के अपने एप भीम (BHIM) के भी यूजर्स ने ऐसी परेशानी की सूचना दी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on