Bihar Police : विदेश में पिट गए बिहार पुलिस के एक थानाध्यक्ष, बगैर अनुमति के नेपाल पहुंचे और अस्पताल में ही निलंबित

रिपब्लिकन न्यूज़, सीतामढ़ी

by Rishiraj
0 comments

Bihar Police : शराब जो न कराए! इस बार बिहार पुलिस के एक थानाध्यक्ष की नेपाल में जमकर पिटाई हो गई। शराब तस्कर का पीछा हो रहा था या शराब से जुड़ा लेन-देन का कोई विवाद इतना बढ़ा, यह जांच का विषय है। फिलहाल खबर सीमा पार विदेश में पिटाई की।

Bihar News : सीतामढ़ी एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित, अब भी नेपाल में भर्ती

बिहार-नेपाल सीमा पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सीतामढ़ी जिले के भिट्ठा मोड़ थाना के थानाध्यक्ष रविकांत कुमार और उनके दो सहयोगी पुलिसकर्मियों को नेपाल की सीमा में घुसने पर कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए नेपाल के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी दौरान उन्हें निलंबित किए जाने की जानकारी भी मिल गई है।

Bihar Police : बगैर अनुमति के नेपाल सीमा में घुसी पुलिस पिट गई

यह घटना बुधवार देर शाम चौरीया पीपरा गांव (नेपाल के जलेश्वर नगरपालिका क्षेत्र) की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय पुलिस दल बिना अनुमति के नेपाल की सीमा में दाखिल हुआ था। पुलिस ने वहां बताया कि वह किसी तस्कर को पकड़ने के लिए की आई है, लेकिन नेपाली नागरिकों से कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पुलिसकर्मियों को जमकर पीट दिया गया।

हालांकि, पुलिस के उच्च अधिकारियों तक यह बात भी पहुंची है कि यह विवाद शराब तस्करी से जुड़े किसी लेन-देन से जुड़ा है। चूंकि इस तरह नेपाल में घुसने से पहले एसपी से भी अनुमति नहीं ली गई थी। निजी कारणों से इस तरह घुसने को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए सीतामढ़ी एसपी ने थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को निलंबित कर दिया है।

Bihar News : पुलिस विभाग और भारत-नेपाल संबंध पर सवाल

यह विवाद भारत-नेपाल संबंधों पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है, क्योंकि पाकिस्तान और भारत तनाव के बीच इस समय बिहार-नेपाल सीमा पर सख्ती बढ़ी हुई है। दोनों तरफ तनाव है। ऐसे में बिहार पुलिस और नेपाल प्रशासन, दोनों ने ही अभी तक इस संवेदनशील घटना पर कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया है। इस बीच, सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार और एक अन्य पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष रविकांत फिलहाल नेपाल के अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें-

9 धुर की लड़ाई में बिक गई 9 बीघा जमीन, 7 की मौत; 55 साल बाद अब आया फैसला

You may also like

Leave a Comment