Bihar News : बैंक मैनेजर घूस लेता गिरफ्तार, PMEGP की सब्सिडी के नाम पर वसूली में एक कर्मी भी सीबीआई के हत्थे चढ़ा

रिपब्लिकन न्यूज़, सीतामढ़ी

by Rishiraj
2 comments

Bihar News : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) ऋण से संबंधित सब्सिडी राशि जारी करने के लिए बैंक मैनेजर को 15 हजार रुपए घूस के रूप में चाहिए थे। वर्ष 2022 में स्वीकृत सब्सिडी राशि के लिए यह मांग भारी पड़ी, जब सीबीआई ने रंगे हाथों धर दबोचा।

cbi raid CBI arrested Branch Manager of Bihar Gramin Bank Sitamarhi bihar news

CBI RAID : सीतामढ़ी में बैंक मैनेजर के साथ एक कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

‘प्रधानमंत्री’ के पदनाम वाली योजनाओं को लेकर यह माना जाता है कि इसके प्रति असंवेदनशीलता दिखाना खतरे से खेलना है। इस तरह के खतरे से खेलने में बिहार में एक बैंक मैनेजर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रंगे हाथ (CBI Raid) ) गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने सीतामढ़ी में बिहार ग्रामीण बैंक, बभनगामा के शाखा प्रबंधक और एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी (निजी व्यक्ति) को 10 हजार रुपए घूस मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Bihar News : 15 हजार रुपए मांगे थे, 10 हजार रुपए लेते दो गिरफ्तार

सीबीआई ने बिहार ग्रामीण बैंक, बभनगामा शाखा, सीतामढ़ी (बिहार) के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार और उक्त बैंक में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी (निजी व्यक्ति) सौरव कुमार को एक शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 29 मई 2025 को उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। आरोप के अनुसार, 2022 में पहले ही शिकायतकर्ता को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) ऋण स्वीकृत हो चुका था, जिसकी सब्सिडी राशि जारी करने के लिए आरोपियों ने 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

CBI Raid : आवासीय और आधिकारिक परिसरों की जांच में कई दस्तावेज बरामद

सीबीआई ने पूरी तैयारी कर रखी थी और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने सीतामढ़ी (बिहार) स्थित आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी अभियान चलाकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच जारी है। इन्हें सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पटना की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।

You may also like

2 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on