Road Accident : बिहार की यह खबर दो बड़ी गलतियों के कारण चार लोगों की मौत का उदाहरण है। एक तो ट्रक वाले सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं और दूसरी ऑटो की कितनी गति होगी कि वह दिन के उजाले में ट्रक के अंदर घुस गई!
Bihar News : मोतिहारी में NH पर बड़ा हादसा, एक-एक कर चार की सांसें उखड़ गईं
पूर्वी चंपारण ज़िले के मोतिहारी में नेशनल हाईवे 27 पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना सरोतर चंवर स्थित मेवात लाइन होटल के समीप गुरुवार सुबह हुई, जब एक तेज रफ्तार ऑटो सड़क पर खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई।
Road Accident : शादी समारोह से लौटते समय हादसा, एक-एक कर होती गई मौत
जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी यात्री मोतिहारी में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। रात भर रुकने के बाद, सुबह वापस अपने घर लौटते समय यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद एक-एक कर तीन और लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Motihari Bihar News : एक ही कुनबे के लोगों की मौत से चीख पुकार मची
हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान तीन अन्य यात्रियों ने भी दम तोड़ दिया।
• दीपक कुमार (40 वर्ष), कामख्या साह के पुत्र (केसरिया थाना, मोहम्मदपुर लोहारगांव)
• यशराज कुमार (20 वर्ष), आशनारायण साह के पुत्र (केसरिया थाना, मोहम्मदपुर लोहारगांव)
• रितेश कुमार (10 वर्ष), राधेश्याम साह के पुत्र (सिवान ज़िले, भगवानपुर)
• नीतीश कुमार (उम्र अज्ञात), राधेश्याम साह के पुत्र (सिवान ज़िले, भगवानपुर)
Accident Today : घायलों की पहचान भी हो गई
सभी घायल केसरिया थाना क्षेत्र के लोहारगांवा पंचायत के महम्मदपुर गांव के वार्ड एक के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों में से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
घायलों के नाम हैं-
• सुजल साह
• अमन कुमार
• रामजीवन कुमार
• सन्नी कुमार
यह भी पढ़ें-