Bihar News : शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या, मंत्री आवास में मिली लाश, कांग्रेस विधायक दल के नेता है खान

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : बड़ी खबर पटना से सामने आई है। शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है।

Patna News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने सुसाइड कर लिया है। शकील अहमद के बेटे की लाश मंत्री आवास स्थित फ्लैट में मिली है। शकील अहमद के बेटे की आत्महत्या से सियासी महकमे में खलबली मची है। पुलिस के सीनियर अधिकारी और FSL की टीम मौके पर पहुंच गई है। आत्महत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

Patna Police : कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं शकील, पटना में हड़कंप

सोमवार की सुबह कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की आत्महत्या से हर कोई हिल गया है। पटना के मंत्री आवास के फ्लैट में शकील अहमद के बेटे की लाश मिली है। विधायक शकील अहमद खान का बेटा अयान जहीद खान दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र था। मंत्री आवास में स्थित फ्लैट में सुसाइड के बाद सियासी महकमे में खलबली मची है। शकील अहमद खान का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में है। वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पटना पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Bihar News : 60 साल के शकील अहमद खां कटिहार के कदवा से कांग्रेस विधायक

शकील अहमद खान की उम्र 60 साल है। वह खुद जवाहरलाल नेहरु विवि में पढ़े हैं। कटिहार के कदवा से कांग्रेस विधायक खान के इकलौते बेटे की आत्महत्या की खबर से राजनीतिक महकमे में सनसनी फैल गई है। अयान का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता मिला। सचिवालय थाने ने उसकी आत्महत्या की पुष्टि की है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on