Bihar News में Bihar Police की पिटाई से जुड़ी एक और खबर। Nitish Kumar की पुलिस फिर से पिट गई।
Bihar Police : पुलिसकर्मी को भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल
बिहार में सुशासन के दावों के बीच पुलिसकर्मियों की पिटाई का सिलसिला जारी है। मोतिहारी में पिस्टल ताने पुलिसकर्मी को भीड़ ने पीट दिया था। अब राजधानी पटना में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। अपने ही थाना क्षेत्र में जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मी को भीड़ ने घेर कर पीट दिया। कई लोग पुलिसकर्मी की गर्दन को पकड़े घसीटते हुए नजर आए। इस दौरान पुलिसकर्मी ने किसी तरह भीड़ से अपनी जान बचाई। अब इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें : ASI ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पुलिस महकमे में मची खलबली
Patna Police : शिकायत की जांच करने बिना वर्दी के पहुंचे ASI
यह मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके का है। शुक्रवार की देर शाम दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक इलाके में बवाल हुआ था। शिकायतकर्ता अनिमेष सागर के आवेदन पर थाने के एएसआई अरुण कुमार यादव मौके पर जांच करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस की वर्दी नहीं पहन रखी थी। लिहाजा अरुण कुमार यादव को ही भीड़ ने दबोच लिया। एएसआई अरुण कुमार यादव के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पटना पुलिस की फजीहत हो रही है।
Patna News : फजीहत के बाद पुलिस ने 5 को उठाया
पटना पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रामकृष्ण नगर थाना में पदस्थापित एएसआई अरुण कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। एक शिकायत की जांच करने गए पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है।