Bihar Police : इंस्पेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर से कहा ‘आई लव यू’…, इश्क के बुखार में FIR

रिपब्लिकन न्यूज, जहानाबाद

by Jyoti
0 comments

Bihar Police के एक इंस्पेक्टर का कारनामा सुनकर आप दंग रह जाएंगे। महिला डिप्टी कलक्टर को इंस्पेक्टर ने आई लव यू लिखकर प्यार का इजहार कर दिया।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने महिला अधिकारी को भेजा मैसेज (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : इंस्पेक्टर की करतूत से हैरान हुआ प्रशासनिक महकमा

बिहार पुलिस के एक इंस्पेक्टर सुर्खियों में हैं। इंस्पेक्टर के सिर पर इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह पद की गरिमा ही भूल गए। महिला डिप्टी कलेक्टर को इंस्पेक्टर ने मोबाइल पर प्यार का इजहार कर दिया। इंस्पेक्टर के तरफ से आए आई लव यू के मैसेज को देख महिला डिप्टी कलेक्टर के होंश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी। लिहाजा पुलिस कप्तान भी हैरान रह गए। अब आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। केस दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर मेडिकल लीव पर चले गए हैं। यह मामला जहानाबाद से सामने आया है।

Jehanabad News : बिहार Police के इंस्पेक्टर ने कहा I Love U

जहानाबाद जिले में पदस्थापित इंस्पेक्टर दिनेश कुमार इश्क के चक्कर में फंस गए हैं। वह जल्द ही रिटायर होने वाले हैं। इस बीच जहानाबाद में ही पदस्थापित एक महिला डिप्टी कलेक्टर से कामकाज के सिलसिले में अक्सर उनकी मुलाकात होती थी। इश्क मिजाजी इंस्पेक्टर महिला डिप्टी कलेक्टर पर फिदा हो गए। पुलिस की वर्दी की गरिमा को ताक पर रखते हुए उन्होंने महिला डिप्टी कलेक्टर को आई लव यू लिखकर मैसेज भेज दिया। इस मैसेज को देख महिला अधिकारी हैरान रह गई।

Jehanabad Police : जांच में सही मिले आरोप, इंस्पेक्टर लापता

जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने इस मामले में विभागीय जांच को लेकर कमेटी गठित की है। जबकि डीएम की ओर से गठित की गई कमेटी में टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ तथ्यों को सही पाया है। एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर थाने में FIR दर्ज होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मेडिकल लीव लेकर लापता हैं। अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on