Bihar News : बर्थडे पार्टी के बाद मौत की रेस, तीन बाइक में भिड़ंत, दो दोस्तों की मौत, 3 गंभीर

रिपब्लिकन न्यूज, जमुई

by Jyoti
0 comments

Bihar News में बाइक से मौत की रेस चर्चा में है। बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवकों की बाइक के बीच ऐसी टक्कर हुई कि दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दो दोस्तों की मौत, तीन की हालत नाजुक (फोटो : RepublicanNews.in)

Jamui News : हादसे में दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

जन्मदिन की पार्टी थी। एंजॉय करने के बाद दोस्तों के बीच बाइक से रेस लगाने की होड़ लगी। फिर सभी निकल गए हवा से बातें करने। रात में सड़कें खाली थीं तो बाइक्स तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ने लगे। इसी बीच कई बाइक आपस में ही टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो दोस्तों ने दम तोड़ दिया। तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह भीषण हादसा जमुई में हुआ है।

Jamui Police : टक्कर इतनी तेज कि मौके पर ही तोड़ दिया दम

जमुई के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खैरा-सोनो मुख्य मार्ग नरियना पुल के समीप रविवार की रात भीषण हादसा हुआ है। रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार 3 बाइक अनियंत्रित होकर एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। खैरा थाना की गश्ती वाहन मौके पर पहुंची और सभी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। सदर अस्पताल प्रभारी डॉ सैयद नौशाद अहमद ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

Accident News : मृतकों व घायलों की हुई पहचान

दोनों मृत युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी प्रद्युम्न सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गंगा सिंह के पुत्र उज्ज्वल सिंह के रूप में हुई है। हादसे में घायलों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के केन्डीह गांव निवासी त्रिपुरारी महाराज के पुत्र शिवम कुमार, भंडरा गांव निवासी मुन्ना पांडेय के पुत्र अंशु पांडेय और खैरा बाजार निवासी सुभाष पांडेय के पुत्र सुजय पांडेय के रूप में हुई है।

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, परिजनों की चीत्कार

पुलिस के अनुसार, बर्थडे पार्टी के दौरान सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर निकल गए। बाइक की गति काफी तेज थी। खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के नरियाना पुल पर तीनों की बाइक आपस में टकरा गई। जिससे दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on