Bihar Police : वाह क्या सीन है…शराबी ने कर दिया सड़क जाम, शराबबंदी कानून की खुलेआम उड़ी धज्जियां

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar Police की मुस्तैदी देख लीजिए। सड़क पर शराबी का तमाशा चल रहा है। ट्रैफिक रुकी है।

बेगूसराय के बखरी थाना इलाके में शराबी ने कर दिया सड़क जाम (फोटो : RepublicanNews.in)

Begusarai News : बीच सड़क पर शराबी का तमाशा

शराबबंदी वाले बिहार में यह सीएम नीतीश कुमार के सपनों का मजाक ही तो है। इसे मजाक नहीं तो और क्या कहें कि एक शराबी खुलेआम शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहा है। वह शराब पीकर सड़क पर सो रहा है। इस कारण सड़क पर गाड़ियां रुक गई हैं। गाड़ी के ड्राइवर डरे हुए हैं कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। इसकी सूचना पुलिस को दी भी गई। लेकिन पुलिस मौके पर घंटे तक नहीं पहुंची। यह मामला बेगूसराय से सामने आया है।

Begusarai Police : सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, रुक गई गाडियां

यह वीडियो बेगूसराय के बखरी थाना इलाके का है। बखरी के गंगरहो-मोहनपुर चौक के समीप बीच सड़क पर एक शराबी का तमाशा देख लोग हैरत में पड़ गए। शराब के नशे में धुत यह शराबी बीच सड़क पर ही लेट गया। उसे लोगों ने हटाने की तमाम कोशिशें की। लेकिन वह सड़क से नहीं हटा। लिहाजा सड़क पर गाड़ियां रुक गई। ट्रैफिक बाधित होता देख लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और बखरी थाना पुलिस को दी। लेकिन घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

Bakhri Begusarai : शराबबंदी की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराबी के इस उत्पात की जानकारी डायल 112 और बखरी थाना को फोन पर दी गई। लेकिन घंटों बाद भी पुलिस का कहीं अता-पता नहीं चला। ऐसे में ग्रामीण बेहद परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि इलाके में खुलेआम शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बावजूद इसके पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on