Bihar News : बेखौफ अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, दिनदहाड़े वारदात, पुलिस के दावे छलनी

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में चर्चा Bihar Crime News की। राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस के दावे को फिर से छलनी करते हुए एक व्यक्ति की हत्या कर दी है।

हत्या के बाद तफ्तीश करती पुलिस

राजधानी में अपराधी बेखौफ होकर तांडव कर रहे हैं। दिनदहाड़े हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके में एक बार फिर से अपराधियों ने खूनी खेल खेला है। बांस घाट के समीप एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।

सिर में मारी गोली, आराम से चलते बने

सुबह करीब 8.45 बजे बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। बांस घाट के सामने वाली गली में चाय दुकान के समीप उदय राय नमक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उदय राय चाय दुकान के समीप खड़े थे। तभी दो अपराधी आए और सिर में गोली मार दी। हत्या करने के बाद अपराधी बड़े ही आराम से फरार हो गए।

Watch Video

परिजनों के बयान पर दर्ज की जा रही एफआईआर : डीएसपी

इस पूरे मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि उदय राय के सिर में गोली मारी गई थी। उन्हें इलाज के लिए पाटलिपुत्र स्थित एक निजी अस्पताल भेजा गया था। जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on