Bihar News : महाराष्ट्र के कारोबारी की बिहार में हत्या, कई जिलों में अलर्ट, पटना, नालंदा और जहानाबाद में सर्च ऑपरेशन

रिपब्लिकन न्यूज, जहानाबाद/नालंदा/पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार में महाराष्ट्र के एक कारोबारी की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। दो दिन पहले मिली लाश की शिनाख्त होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

पटना, नालंदा और जहानाबाद पुलिस कर रही तफ्तीश

Bihar Crime : महाराष्ट्र के कारोबारी की बिहार में निर्मम हत्या

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर फिर कटघरे में है। महाराष्ट्र के एक कारोबारी की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। साइबर अपराधियों ने महाराष्ट्र के एक कारोबारी को ब्लैकमेल कर पटना बुलाया। फिर उसका अपहरण कर नालंदा ले गए। जब साइबर अपराधियों को कारोबारी से मन मुताबिक पैसा नहीं मिला तो उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद लाश को जहानाबाद में फेंक दिया गया। जहानाबाद पुलिस ने जब लाश को बरामद किया तो उसकी शिनाख्त नहीं हो रही थी। पुलिस इसे ब्लाइंड केस मान रही थी। तभी लाश की शिनाख्त के साथ एक बड़े कांड के खुलासे से पुलिस महकमे (Bihar Police) में हड़कंप मच गया। पटना, नालंदा और जहानाबाद की पुलिस टीम इस केस को सुलझाने में लगी है।

Jehanabad News : पटना से अपहरण, नालंदा में टॉर्चर, जहानाबाद में मिली लाश

जहानाबाद जिले के घोसी थाना इलाके में 12 अप्रैल को एनएच-33 के किनारे एक युवक का शव को बरामद किया गया था। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। अब शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस के अनुसार, लाश महाराष्ट्र (पुणे) के बड़े व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे की है। अबतक की तफ्तीश से पता चला है कि साइबर ठगों ने व्यवसायी को फोन करके पटना बुलाया था। फिर पटना एयरपोर्ट (Patna News) से अपहरण कर दो दिन तक नालंदा के हिलसा में बंधक बनाए रखा। जब ठगों को कोई फायदा नहीं हुआ तो बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को जहानाबाद में सड़क किनारे फेंक दिया। अब पटना, नालंदा और जहानाबाद पुलिस मिलकर इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच में जुटी है।

Nalanda News : तीन जिलों में पुलिस का सर्च ऑपरेशन, पटना, नालंदा और जहानाबाद पुलिस कर रही तफ्तीश

12 अप्रैल को घोसी थाना क्षेत्र के झुमकी एवं मननपुर गांव के बीच में सड़क किनारे एनएच 33 पर मिली लाश ने बिहार पुलिस महकमे को हिला दिया है। मृतक की शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। इस केस को सुलझाने के लिए पटना, नालंदा और जहानाबाद की पुलिस तफ्तीश में जुटी है। पुलिस साइबर फ्रॉड की कुंडली खंगालने में लगी है। तीनों जिलों की पुलिस इस केस को ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत हैंडल कर रही है। कई जिलों की पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है। कई जिलों में अपराधियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सोमवार की देर रात तक जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह, पटना सचिवालय DSP अनु कुमारी, हिलसा DSP, जहानाबाद DSP और घोसी DSP समेत पटना नालन्दा और जहानाबाद की भारी संख्या में पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी। मृत व्यवसायी लक्षमण साधु शिंदे का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on