Bihar Police : पटना में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस महकमे की सर्जरी की गई है। एसएसपी ने एक साथ 402 दारोगा और ASI का तबादला किया है।
Patna News : एसएसपी अवकाश कुमार ने एक साथ 402 दरोगा-ASI का किया तबादला
राजधानी पटना में क्राइम कंट्रोल की कवायद तेज कर दी गई है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार पुलिस महकमे की सर्जरी में जुटे हैं। कुछ दिन पहले ही एक साथ दर्जनों थानेदार का तबादला किया गया था। अब फिर एक बार बड़े पैमाने पर तबादले की सूची सामने आई है। एसएसपी ने एक साथ 402 दारोगा और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया है। लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों को भी वापस थाने में ड्यूटी मिल गई है।
IPS Awakash Kumar : पटना पुलिस में पहली बार इतना बड़ा ट्रांसफर
सोमवार को पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने एक साथ 402 दारोगा और सहायक दारोगा का ट्रांसफर किया है। पटना में यह पहली बार हुआ है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दारोगा और ASI का तबादला किया गया है। एसएसपी ने कई थानों के दारोगा को पुलिस लाइन भेज दिया है। जबकि लंबे समय से थाने में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे पुलिस लाइन के दारोगा और सहायक दारोगा को फील्ड में भेजा गया है।