Shivdeep Lande ने IPS की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया से सामने आई है।
IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा
बिहार के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है। भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देकर आईपीएस शिवदीप लांडे ने सबको चौंका दिया है। इस्तीफे की जानकारी उनके सोशल मीडिया हैंडल से सामने आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफे के पीछे कई वजहें बताई जा रही है।.
तबादले के बाद नाराज चल रहे थे लांडे
पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुए तबादलों को लेकर शिवदीप लांडे नाराज चल रहे थे। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के हालिया तबादले से कई सवाल भी उठ रहे थे। सूत्रों का दावा है कि तबादले के बाद परेशान शिवदीप लांडे ने गुरुवार को पद से इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि इन वर्षों में मैं बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र दिया है। लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा। आगे भी बिहार ही मेरी कर्मभूमि रहेगी।