IPS Officer : बिहार के ये आईपीएस जाएंगे हैदराबाद, राकेश दूबे, महेंद्र बसंत्री, मनोज कुमार समेत 11 आईपीएस की जगह किन्हें मिली जिम्मेदारी

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

IPS Officer में बात बिहार के 11 ऐसे आईपीएस की जो हैदराबाद जा रहे हैं। 46 वां इंडक्शन कोर्स को लेकर इन अफसरों को मनोनीत किया गया है।

11 आईपीएस जाएंगे हैदराबाद (फोटो : RepublicanNews.in)

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण

बिहार के के 11 आईपीएस अधिकारी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण लेंगे। यह प्रशिक्षण 2 सितंबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। 46 वां इंडक्शन कोर्स को लेकर इन अफसरों को मनोनीत किया गया है। इस दौरान खाली हुए पद के लिए सरकार ने प्रतिस्थानी की व्यवस्था की है। प्रतिस्थानी अधिकारी इनकी जगह काम को संभालेंगे। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से आदेश किया गया है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment