GAD Bihar News : बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को कई अधिसूचनाएं जारी कीं। इनमें आईएएस अफसरों के तबादले की सूची भी जारी की गई है। चर्चित आईएएस आनंद किशोर का भी नाम है।
IAS Officer : बिहार में बड़े पैमाने पर विभागों में उलटफेर, IAS ट्रांसफर
बिहार सरकार के नए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) के कार्यभार संभालने की औपचारिकता के बाद अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS Officer) के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव का नया आदेश जारी हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD Bihar) की ओर से जारी इस अधिसूचना में 1995 बैच के आईएएस डॉ. बी. राजेंदर, 1996 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद किशोर से लेकर 2011 बैच के शीर्षत कपिल अशोक तक का नाम है।
1996 बैच के चर्चित आईएएस अधिकारी आनंद किशोर (Anand Kishor IAS) को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का प्रभार दिया गया है। उनसे नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव और पटना मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के पद पर कायम रहेंगे। दूसरा आदेश, 2003 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश कुमार सिंह के संबंध में है। उन्हें ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। यह जिम्मेदारी अबतक उन्हें अतिरिक्त प्रभार में मिली हुई थी। उन्हें पर्यटन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है। आनंद किशोर को वित्त विभाग का प्रधान सचिव बनाए जाने के बाद लोकेश कुमार सिंह से वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
Patna Metro : अब किस अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी
आनंद किशोर की दो अहम जिम्मेदारी 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह के पास आ गई है। अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है। वह पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। पर्यटन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी से इन्हें मुक्त कर दिया गया है। इनके पास सूचना एवं प्रविधिकी विभाग के सचिव और बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार पहले भी था और अब भी रहेगा। एक अहम फेरबदल के तहत 1995 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. बी राजेंदर से श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है। वह सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के साथ अतिरिक्त प्रभार में सामान्य प्रशासन विभाग जन शिकायत के प्रधान सचिव, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक और खेल विभाग के प्रधान सचिव की भूमिका देखते रहेंगे। इसी अधिसूचना के तहत, 2007 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है। वह वित्त विभाग के सचिव (व्यय) की अहम भूमिका में बने रहेंगे।
Shirshat Kapil Ashok को मिला अतिरिक्त काम, जानें हर बात
2011 बैच के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह बिहार राज्य पथ विकास निगम पटना के प्रबंध निदेशक और पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में पहले से हैं। इस अधिसूचना में अंतिम नाम 2011 बैच के आईएएस अधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे का है। देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक हैं। बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ब्रेडा के प्रबंध निदेशक व बिहार राज्य संरक्षण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की भी अतिरिक्त भूमिका उनके पास पहले से है।