Bihar Weather Today में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट से जुड़ी खबर। उत्तर बिहार में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।
तीन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को उत्तर बिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कई जिलों को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही अनुमान जताया है कि सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर तूफान भी आ सकता है।
उत्तर बिहार के इन जिलों में बारिश व वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में तेज गर्जना के साथ ठनका गिरने की आशंका जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान लोगों को घर से बाहर निकले से माना किया है। मंगलवार को उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है। किशनगंज, सुपौल, अररिया और पूर्णिया में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है। जबकि पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान किसानों को खुले में जाने से बचने के लिए कहा गया है। वहीं आम लोगों को भी पेड़ के नीचे खड़ा होने से बचने की सलाह दी गई है।