Bihar News में NEET Exam की चर्चा है। नीट पेपर लीक का मामला अब पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है।
NEET Exam 2024 पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
देश की सबसे बड़ी परीक्षा में शामिल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यूजी नीट 2024 पेपर लीक का मामला अब कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। पटना पुलिस की तफ्तीश में पेपर लीक होने की पुष्टि के बाद भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परीक्षा रद्द नहीं करने को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही नीट की परीक्षा को रद्द करने की भी मांग की गई है।
एग्जाम रद्द व सीबीआई जांच की मांग
पटना हाईकोर्ट में नीट की परीक्षा को लेकर एक जनहित याचिका दायर हुई है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से अधिवक्ता विशाल सौरव ने यह याचिका दायर की है। इस जनहित याचिका में कहा गया है कि पटना के शास्त्री नगर थाना कांड संख्या 358/24 की जांच पटना पुलिस कर रही है। इस मामले में अब तक तो 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में है। अधिवक्ता विशाल सौरव ने जनहित याचिका के माध्यम से प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा याचिका में नीट परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा करवाने का अनुरोध भी कोर्ट से किया गया है।
पुलिस की जांच में लीक की हो चुकी है पुष्टि
नीट एग्जाम 2024 की परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक पर पटना पुलिस की तफ्तीश में मुहर लग चुका है। पटना पुलिस के शिकंजे में आए सॉल्वरों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रश्न और उत्तर रटवाया गया था। ऐसे में पुलिस की जांच से यह साफ हो चुका है कि परीक्षा से पहले ही माफियाओं के हाथ प्रश्न पत्र लग चुका था। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बात से अब भी इनकार कर रही है। अब देखना यह है कि पटना हाईकोर्ट में दायर इस जनहित याचिका पर क्या फैसला सामने आता है।