Bihar News : वार्ड पार्षद के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप, दस्तावेज खंगाल रही आईटी

रिपब्लिकन न्यूज, मुजफ्फरपुर

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर एक वार्ड पार्षद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से जुड़ी हुई। आईटी की इस छापेमारी से मचा है हड़कंप।

दस्तावेज खंगाल रही आईटी की टीम

दरवाजा खोलते ही Income Tax की टीम से मुलाकात

आयकर विभाग की ये छापेमारी मुजफ्फरपुर में चल रही है। वार्ड 11 की पार्षद सीमा झा के आवास पर इनकम टैक्स की टीम सुबह-सुबह पहुंची। जब सीमा झा के पति पूर्व पार्षद विजय झा ने दरवाजा खोला तो इनकम टैक्स का नाम सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। मुजफ्फरपुर में एक वार्ड पार्षद के घर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है।

विवाह भवन, वृद्ध आश्रम, मार्बल शॉप व स्कूल में चल रही जांच

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम विजय झा के कई ठिकानों पर पड़ताल कर रही है। आयकर विभाग को अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने और कर चोरी की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मालीघाट चौक स्थित पार्षद सीमा झा के आवास पर पहुंची आयकर की टीम पुरानी बाजार स्थित सविता विवाह भवन, चूना भट्टी रोड स्थित सविता वृद्ध आश्रम, भारत माता चौक के टाइल्स मार्बल दुकान और कोठिया स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में जांच कर रही है।

Watch Video

छापेमारी टीम ने कुछ बताने से किया इनकार

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के पीछे कर चोरी और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने की बात कही जा रही है। हालांकि छापेमारी के लिए पहुंची टीम के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है। आयकर विभाग इस कार्रवाई के बाद मुजफ्फरपुर में हड़कंप मच गया है। एक वार्ड पार्षद के ठिकानों पर आयकर विभाग की इतनी बड़ी छापेमारी चर्चा का विषय बना है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on