Bihar News : केके पाठक के दायरे से बाहर निकली नीतीश कुमार सरकार; वह जिसपर अड़े, वही फैसला बदला

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहते केके पाठक ने कई विवादित फैसले लिए थे। ऐसे ही उनकी जिद वाले एक फैसले को अब सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने बदल डाला है। शिक्षकों को राहत मिली है।

सीएम नीतीश कुमार ने पहले गर्मी छुट्‌टी का आदेश जारी किया था। अब केके पाठक का एक और आदेश पलटा। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar Government Calendar 2024 में बदलाव, पर्वों पर मिली छुट्‌टी

बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार में अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS Officer) के विवादित अधिकारी केके पाठक (KK Pathak) का प्रभाव घटता नजर आ रहा है। ऐसा खुलकर दूसरी बार हो रहा है, जब राज्य सरकार केके पाठक की जिद वाले फैसले को बदल रही है। इससे पहले भीषण गर्मी (Summer Vacation) भी स्कूल बंद (School Close) नहीं करने के उनके फैसले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सामने आकर बदला था। अब सरकार ने ऐसे पर्व-त्योहारों पर छुट्‌टी देने का फैसला लिया है, जिसपर आगे चलकर हंगामा होता।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में केके पाठक पर्व-त्योहारों पर शिक्षकों को अवकाश न देकर अलग से ड्यूटी कराने का आदेश देकर सुर्खियों में ही नहीं रहते थे, बल्कि विरोध के बावजूद अड़े रहते थे। लेकिन, अब नीतीश कुमार सरकार उनके हटने के बाद उनकी जिद को हटाकर गलती सुधारने में लग गई है। सरकार ने शिक्षकों को रक्षा बंधन (Rakhi 2024), तीज (Teej 2024), अनंत चतुर्दशी, जिउतिया और कार्तिक पूर्णिया/गुरु नानक जयंती मिलाकर कुल छह छुट्‌टियां (Bihar Teacher leave news) दी हैं। कैलेंडर (Bihar Government Calendar 2024) में इसे जोड़ा गया है, शेष पूर्ववत रखा गया है।

KK Pathak का फैसला s siddharth ने बदला, जानें अब कब-कब छुट्‌टी

जब तक केके पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे, शिक्षकों और स्कूलों की छुट्टी पर गतिरोध होता रहा। लेकिन, अब वह गतिरोध टालने की प्रक्रिया पहले से शुरू हो गई। मौजूदा विभागीय प्रमुख एस. सिद्धार्थ ने सरकार के निर्देश के हिसाब से काम करते हुए अवकाश कैलेंडर में छह तारीखें जोड़ी हैं। बताया गया है कि पर्व-त्याहारों को देखते हुए पहले से जारी कैलेंडर से अलग यह अवकाश घोषित किए जा रहे हैं- अंतिम सोमवारी या रक्षा बंधन को लेकर 19 अगस्त, हरितालिका तीज व्रत को लेकर छह व सात सितंबर, अनंत चतुर्दशी को लेकर 17 सितंबर, जीवित्पुत्रिका जिउतिया व्रत को लेकर 25 सितंबर और गुरुनानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा को लेकर 15 नवंबर।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on