Bihar News में सड़क हादसे से जुड़ी खबर। औरंगाबाद में एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।
तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी
बिहार के औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है। एक और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से कूद कर नहर में जा गिरी। 30 मिनट तक लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका। लिहाजा कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कोहराम मच गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
30 मिनट बाद खुला दरवाजा, सभी की मौत
औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पटना की ओर जा रही है सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद काफी देर तक कार सवार लोगों को कार से बाहर नहीं निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि करीब 30 मिनट बाद जब कार का दरवाजा खोला गया तब तक कार में सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।
कांवरिया का ड्रेस, पटना की ओर जा रही कार, 17 साल का किशोर भी शामिल
पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र करीब 35 से 45 के बीच है। मृतकों में एक 15 से 17 वर्ष का किशोर भी शामिल है। अब तक की जानकारी के अनुसार कार में मौजूद तीन लोगों ने कांवरिया का ड्रेस पहन रखा है। कार पटना की ओर जा रही थी। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में सवार लोग पटना के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों के शिनाख्त की कोशिश जारी है।