Bihar News में हैरान करने वाली खबर Bihar Police से जुड़ी हुई। पुलिस लाइन में एक साथ पांच लाश मिलने से सनसनी मच गई है।
महिला सिपाही का परिवार खत्म, कोहराम
पुलिस लाइन के अंदर एक महिला सिपाही का पूरा परिवार मृत पाया गया। मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन से महिला सिपाही, उसके दो बच्चों, महिला सिपाही की मां और उसके पति की लाश बरामद की गई। एक साथ पांच लोगों की लाश को देख लोग हैरान रह गए। भागलपुर के पुलिस लाइन की इस वारदात से हर कोई हैरत में है। शहर के बीच पुलिस लाइन के अंदर इतनी बड़ी वारदात का होना हैरान करने वाला है। अबतक की जांच में यह साफ हो गया है कि महिला सिपाही, उसके दो बच्चों और महिला सिपाही की मां की हत्या की गई है। हत्या करने वाला महिला सिपाही का पति ही है। चार लोगों की हत्या करने के बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।
क्वार्टर नंबर सीबी 38…एक साथ पांच मौत
महिला सिपाही नीतू कुमारी भागलपुर पुलिस लाइन में अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी। वारदात पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर सीबी 38 में हुई है। सिपाही नीतू कुमारी की हत्या ईंट से कूच-कूच कर की गई है। जबकि उसके दो बच्चों और नीतू की मां की गला रेतकर हत्या की गई है। अबतक की तफ्तीश में पता चला है कि हत्या की इस बड़ी वारदात को नीतू के पति पंकज ने ही अंजाम दिया है। हत्या करने के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
लव मैरेज, अवैध संबंध और वारदात…
महिला सिपाही नीतू कुमारी बक्सर की रहने वाली थी। वह 2015 बैच की कांस्टेबल थी। आरा के रहने वाले पंकज से लव मैरेज करने वाली नीतू का अपने पति से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस ने पति द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस नोट में पति ने अपनी पत्नी नीतू के किसी से अवैध संबंध होने की बात कही है। पुलिस फिलहाल तफ्तीश में जुटी है।