Bihar News में खबर Begusarai से जहां बम धमाका हुआ है। बम से हमले की इस वारदात से दहशत का माहौल है।
स्कूल की खड़की से टकराया बम
अपराधियों ने बम से हमले की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस हमले में एक प्राइवेट स्कूल की खिड़की बम से हमले से क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा कि हमलावरों ने एक जमीन पर चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य को निशाना बनाया था। लेकिन बम स्कूल के बाहरी हिस्से पर जा लगा। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई है।
कंस्ट्रक्शन कार्य को बनाया था निशाना
बेगूसराय में एक निजी विद्यालय के बाहरी भाग में तेज धमाके की बात सामने आई है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लोगों ने असामाजिक तत्वों के द्वारा सुतली बम से हमला करने का अनुमान लगाया है। बम धमाका होने के बाद मौके पर काम कर रहे मजदूर भाग गए। बम एक स्कूल के बाहरी हिस्से में खिड़की से टकरा के फटा है। घटना के वक्त विद्यालय में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विद्यालय के बगल में एक भूस्वामी के द्वारा बगल के जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। उसी वक्त कुछ असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और बम फेक कर फरार हो गए। अपराधियों के द्वारा फेका गया बम निजी विद्यालय के खिड़की से जा टकराया और फट गया।विद्यालय का एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गया है।
दहशत फैलाने के लिए दिया वारदात को अंजाम
आशंका है कि विस्फोट सुतली बम से किया गया है। बम कम घातक था। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि स्कूल के बगल में किए जा रहे कंस्ट्रक्शन से कुछ अन्य लोगों को आपत्ति होने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। दहशत फैलाने के लिए वारदात को अंजाम देने की खबर है। पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस ने बम धमाके की पुष्टि नहीं की है।