Bihar Weather Alert : बिहार में आजभर मौसम का बदला मिजाज दिखना था, लेकिन अब राज्य के नौ जिलों के लिए बाकायदा रेड अलर्ट जारी हो गया है। मेघगर्जन के साथ ही बारिश तो होगी ही, ओला-वज्रपात की भी आशंका सामने आ रही है।
Bihar News : पटना में भी तेज हवा से बदला मौसम, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
गर्मी के मौसम में सोमवार तक बिहार में बारिश के आसार बताए गए थे। सोमवार को पटना में दोपहर तक मौसम आम तौर पर सामान्य था, लेकिन शाम चार बजते-बजते पूरी तरह से हवा बदल गई। तेज हवा ने पटना का मौसम बदला। इधर, राज्य के नौ जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन नौ जिलों में मेघगर्जन-बारिश के साथ ओला-वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
Bihar Weather : नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर समेत नौ जिलों के लिए Red Alert
भारत सरकार के मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए बिहार के नौे जिलों के लिए रेड अलर्ट पर रखा है। नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय जिले में अगले शाम छह बजे तक मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात तथा ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने की प्रबल आशंका जताई गई है। कुछ ही देर बाद मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, ,पटना, मुंगेर, गया, जहानाबाद, भोजपुर आदि में भी भारी बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की भी आशंका जताई गई।
Patna Weather Today : पटना में भी बारिश और वज्रपात की आशंका सामने आई
पटना में जिस तरह से अचानक शाम चार बजे के करीब तेज हवा चलनी शुरू हुई तो विभिन्न स्रोतों से यह पूर्वानुमान सामने आने लगा कि पटना जिले के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है। कई इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई, जबकि शहरी क्षेत्र में इसी बरसाती हवा के कारण गर्मी का एहसास जाता रहा।