Bihar News में खबर छपरा हिंसा से जुड़ी हुई। रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाले राबड़ी देवी के रक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
Chapra हिंसा के बाद जांच में खुलासा
छपरा में चुनावी हिंसा के बाद एक्शन का डंडा चल पड़ा है। बीजेपी के आरोप के बाद सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाले अंगरक्षकों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासे के बाद रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाले राबड़ी देवी के रक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अन्य बॉडीगार्ड के भी खिलाफ की जांच चल रही है।
Saran SP की रिपोर्ट पर Patna SSP का एक्शन, सस्पेंड
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने पटना जिला बल के सिपाही जितेंद्र सिंह (5811) को निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई सारण एसपी के जांच रिपोर्ट पर की गई है। गुरुवार को सारण पुलिस की एसआईटी की टीम ने पटना के सर्कुलर रोड पहुंचकर मामले की जांच की थी। जांच में यह बात सामने आया कि राबड़ी देवी गार्ड जितेंद्र सिंह अनधिकृत रूप से सारण लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ चुनाव के दिन घूम रहा था। ऐसे में पुलिस महकमे ने कार्रवाई का डंडा चलाना शुरु कर दिया है।