Bihar News : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान गुंडागर्दी चरम पर है। प्रचार के दौरान एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है।
Patna News : पटना में पत्रकार पर जानलेवा हमला, वीडियो वायरल
पटना विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव खूनी अखाड़े में तब्दील हो रहा है। एक बार फिर चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया को निशाना बनाया गया है। चुनाव प्रचार कर रहे गुंडो ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा है। मारपीट से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई है। पत्रकार पर हमले के बाद मीडिया कर्मियों में काफी गुस्सा है। पत्रकारों ने पटना के सीनियर एसपी अवकाश कुमार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
Patna University : मीडियाकर्मी को देख भड़के गुंडे, बेरहमी से पीटा
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद से ही आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पटना विश्वविद्यालय के चुनाव में छात्रों से ज्यादा सामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। इसी बीच बुधवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र के मगध महिला कॉलेज परिसर में पत्रकार कृष्णनंदन कुमार पर हमला हुआ है। यह हमला उस वक्त हुआ जब पत्रकार कृष्णनंदन पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के एक उम्मीदवार के प्रचार को कवर कर रहे थे। मीडिया का कैमरा देखते ही उम्मीदवार के गुंडो ने पत्रकार पर हमला बोल दिया। दर्जनों गुंडों ने मिलकर पत्रकार की पिटाई की है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में 20 की संख्या में गुंडे पत्रकार की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Patna Police : एकजुट हुए पत्रकार, एसएसपी से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद पटना के पत्रकारों में बेहद नाराजगी है। पत्रकारों ने एकजुट होकर पटना पुलिस से अविलंब कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों ने पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार को घटना की जानकारी देते हुए इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को भी पटना विमेंस कॉलेज के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी। पटना विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में गुंडागर्दी आम बात है। ऐसे में सवाल पुलिस की सक्रियता पर भी उठ रहे हैं।