Bihar News : नाबालिग के साथ 10 लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो से ब्लैकमेल, आ जाना वरना हरिजन एक्ट में फंसा देंगे

रिपब्लिकन न्यूज, दरभंगा

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने की खबर है। इसका वीडियो भी बनाया गया। वारदात के कई दिन बाद FIR दर्ज कराया गया है। वहीं आरोपी के परिजनों ने इसमें साजिश की बात कही है।

इसी जगह पर हुई थी घटना

Bihar Crime : नाबालिग के साथ दस लोगों ने किया बलात्कार, वीडियो बनाकर दी धमकी

एक नाबालिग को घर से बुलाकर ले जाया जाता है। फिर उसके साथ एक सुनसान जगह पर गैंगरेप की वारदात होती है। इस वारदात में दस लोग शामिल होते हैं। सभी उसका बलात्कार करते हैं। फिर वीडियो भी शूट करते हैं। वारदात के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। कहा जाता है कि जब भी बुलाए तो आ जाना। वरना वीडियो वायरल कर देंगे और हरिजन एक्ट के मुकदमे में फंसा देंगे। लिहाजा परिजन डर से घर से नहीं निकलते। जब मामला काफी चर्चा में आ जाता है तो परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचते हैं। पीड़िता के बयान पर दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस कांड में चौकीदार के बेटे को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आरोपी को परिजन कह रहे हैं कि चूंकि पिता ने शराब माफियाओं की सूचना थाने को दी थी। इसलिए उसे फंसाया गया है। हैरान करने वाला यह मामला दरभंगा से सामने आया है।

Darbhanga News : नशे में थे सभी आरोपी, चौकीदार के बेटे पर आरोप

यह घटना दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना इलाके की है। पीड़िता की मां ने गांव के ही चौकीदार के बेटे को मुख्य आरोपी बनाया है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराया है। साथ ही आरोपियों की तलाशी में जुट गई है। पीड़िता की मां की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक, ’15 मार्च की देर शाम बेटी शौच के लिए निकली थी। रास्ते में दुर्गेश पासवान मिला, जो उसे बहला कर धोबीयाही गाछी ले गया।’ ‘धोबीयाही गाछी में पहले से ही सुमित पासवान, दिलखुश पासवान, सचित पासवान, अमित पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान और अंकित पासवान मौजूद थे। सभी नशे में थे। सभी ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ रेप किया।

Darbhanga Bihar : जब बुलाएंगे आना पड़ेगा, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे

आरोपियों ने गैंगरेप के साथ लड़की का वीडियो भी बनाया है। वीडियो कॉल कर के उसे धमकी भी दी जा रही थी। आरोपियों ने कहा था- ‘जब बुलाएंगे आना पड़ेगा, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे।’ पीड़िता की मां के मुताबिक, ‘देर शाम तक जब बेटी घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की। बच्ची पासवान टोला के पास बेहोश मिली। घर लाने के बाद होश में आई तो पूरी घटना की जानकारी दी। लोकलाज के कारण पहले चुप्पी साधी, लेकिन बात फैलने पर केस दर्ज कराया।’ 15 मार्च की रात ढाई बजे लड़की गांव वालों को इसी जगह बिना कपड़ों के मिली थी। आरोप है कि जब पीड़िता बेहोश हुई तो सभी आरोपी भाग निकले। बेटी ने बताया कि आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था और उसे वायरल करने की धमकी दी थी। इसी डर से मैं पुलिस के पास नहीं जा रही थी, लेकिन जब गांव में चर्चा होने लगी, तो गांव के कुछ लोगों ने हिम्मत दी, जिसके बाद हम लोग पुलिस के पास गए। आरोपियों ने नाबालिग को घटना की जानकारी देने पर हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी थी।

Darbhanga Police : लड़की का मेडिकल टेस्ट करवाया गया, तफ्तीश चल रही : पुलिस

पीड़िता की मां की शिकायत के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को खून के धब्बे मिले है। घटना को लेकर ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया- ‘ घटना 15 मार्च की है। शिकायत 25 मार्च को की गई है। पुलिस साक्ष्यों को खंगाल रही है। सभी बिंदुओं पर पड़ताल जारी है।’ थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।’ वहीं मुख्य आरोपी दुर्गेश के परिजन उसे बेगुनाह बता रहे हैं। उनका कहना है कि दुर्गेश को फंसाया जा रहा है। उसके पिता चौकीदार हैं, जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे सभी शराब के कारोबार से जुड़े हैं। दुर्गेश के पिता ने शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई हुई थी। इसी से नाराज होकर साजिश के तहत दुर्गेश को फंसाया है। जिस दिन घटना हुई, उस दिन दुर्गेश गांव में नहीं था।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on